सिरसा: बेगू रोड निवासी एक महिला ने मानसिक परेशानी के चलते घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बीती शाम को परिजनों को इस बात का पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
आज दोपहर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार महिला सलोचना रानी अपने बेटे के साथ बेगू रोड स्थित मकान में रहती थी. वह बीमारी के चलते मानसिक रूप से परेशान थी. इसी के चलते महिला ने गत शाम चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- दुकान पर हमले का मामला, ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद हरकत में आई पुलिस
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि एक निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि महिला का शव आया है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतका की बेटी घबराई हुई थी.
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. आज मृतका के परिजन एकत्रित हुए हैं. बयानों के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.