ETV Bharat / state

सिरसा: नशा मुक्त अभियान के तहत मैराथन का आयोजन, SP-DC ने लोगों से की ये अपील

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज सुबह सिरसा में मैराथन का आयोजन किया गया और नशे से दूर रहने की शपत दिलाई गई. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मैराथन में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों व प्रशासनिक अधिकारियों सहित 500 लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

नशा मुक्त अभियान के तहत मैराथन का आयोजन
नशा मुक्त अभियान के तहत मैराथन का आयोजन
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 11:04 AM IST

सिरसा: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज सुबह 7 बजे जिला प्रशासन द्वारा 5 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया और नशे से दूर रहने की शपत दिलाई गई. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत करवाई गई मैराथन को बरनाला रोड शहीद भगत सिंह स्टेडियम से उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मैराथन में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों व प्रशासनिक अधिकारियों सहित 500 लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

यह मैराथन शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर बाबा भूमण शाह चौक, बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक, किसान चौक होते हुए वापस शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई. इस मौके पर सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त आनंद कुमार शर्मा, एसपी सिरसा अर्पित जैन सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने भी मैराथन में भाग लिया.

मैराथन को लेकर सभी में उत्साह देखने को मिला. पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता और एसपी अर्पित जैन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता दौड़ करवाई गई है, यह 5 किलोमीटर की दौड़ थी, जिसमें 400 से 500 युवा और बच्चों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि इससे एक संदेश देने का प्रयास किया गया है कि हमें खुद को नशे से दूर रखकर खुद को तंदुरुस्त बनाना चाहिए.

वहीं, एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मैराथन का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. उन्होंने कहा कि मैराथन के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया है. आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे ताकि लोगों में नशे से दूर रहने की सोच आए और वे खुद को स्वस्थ रखें.

ये भी पढ़ें: रोहतक: शराब के ठेके पर 25 लाख की हेराफेरी कर फरार हुए दो कर्मचारी, रिकॉर्ड मिलान पर पकड़ में आई गड़बड़ी

सिरसा: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज सुबह 7 बजे जिला प्रशासन द्वारा 5 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया और नशे से दूर रहने की शपत दिलाई गई. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत करवाई गई मैराथन को बरनाला रोड शहीद भगत सिंह स्टेडियम से उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मैराथन में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों व प्रशासनिक अधिकारियों सहित 500 लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

यह मैराथन शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर बाबा भूमण शाह चौक, बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक, किसान चौक होते हुए वापस शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई. इस मौके पर सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त आनंद कुमार शर्मा, एसपी सिरसा अर्पित जैन सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने भी मैराथन में भाग लिया.

मैराथन को लेकर सभी में उत्साह देखने को मिला. पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता और एसपी अर्पित जैन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता दौड़ करवाई गई है, यह 5 किलोमीटर की दौड़ थी, जिसमें 400 से 500 युवा और बच्चों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि इससे एक संदेश देने का प्रयास किया गया है कि हमें खुद को नशे से दूर रखकर खुद को तंदुरुस्त बनाना चाहिए.

वहीं, एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मैराथन का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. उन्होंने कहा कि मैराथन के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया है. आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे ताकि लोगों में नशे से दूर रहने की सोच आए और वे खुद को स्वस्थ रखें.

ये भी पढ़ें: रोहतक: शराब के ठेके पर 25 लाख की हेराफेरी कर फरार हुए दो कर्मचारी, रिकॉर्ड मिलान पर पकड़ में आई गड़बड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.