ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने दिया था अकाली दल को ऑफर, 'SYL के मुद्दे पर दो समर्थन तो देंगे सीटें' - manohar lal on syl

सिरसा पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एसवाईएल के मुद्दे पर अकाली दल को बड़ा ऑफर दिया है. सीएम ने कहा कि अगर अकाली दल हरियाणा में एसवाईएल का समर्थन करे, तो हम अकाली के समझौते को तैयार.

सीएम मनोहर लाल
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 6:17 PM IST

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही शिरोमणि अकाली दल इन दिनों बीजेपी के निशाने पर है. कालांवाली में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की चुनाव से पहले अकाली दल के नेता हमारे पास आकर बोल रहे थे कि हमें हरियाणा में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने दो, लेकिन हमने उन्हें कहा कि आप एसवाईएल का समर्थन करो वो नहीं माने तो हमने उन्हें सीटें नहीं दी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम आज भी कहते है कि आप हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने का समर्थन करो, हम अपने एक प्रत्याशी को बिठाकर आपका समर्थन करने को तैयार हैं, लेकिन कालांवाली सीट हम आपको नहीं देंगे.

सीएम मनोहर लाल का अकाली दल को बड़ा ऑफर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- BJP के घोषणा पत्र पर अभय का कटाक्ष, 'पहले के वादे पूरे नहीं किए तो नए कैसे पूरे करेंगे'

एसवाईएल का पानी दो और फ्री में 2-3 सीट लो- मनोहर लाल
उन्होंने कहा कि अकाली दल के नेता हमारे पास समझौते के लिए आए थे, लेकिन हमने उनको कहा कि हमें एसवाईएल का पानी दे दो हम हरियाणा में अकाली दल को 2- 3 सीटें फ्री में दे देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे किसानों के लिए एसवाईएल के पानी की पहली जरूरत है और उस पानी का फायदा पूरे हरियाणा को होगा.

उन्होंने कहा कि हम किसानों के हितों को देखें या फिर अकाली दल के 2-3 सीटों को देखें. उन्होंने अकाली दल को नसीहत देते हुए कहा कि अकाली दल वालो घोषणा कर दो कि अकाली दल एसवाईएल नहर में कोई रोड़ा नहीं बनेगी, हम हरियाणा में कालांवाली सीट को छोड़कर बाकि किसी हलके से अकाली दल के उम्मीदवार के सामने बीजेपी उम्मीदवार को वापिस ले लेंगे और बैठा देंगे. उन्होंने कहा कि हम कालांवाली सीट से अपना उम्मीदवार इसलिए नहीं हटाएंगे, क्योंकि अकाली दल का उम्मीदवार अच्छा नहीं है.

ये भी पढ़ें- अब भी अधूरी है चौधरी बीरेंद्र सिंह की सीएम बनने की हसरत

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही शिरोमणि अकाली दल इन दिनों बीजेपी के निशाने पर है. कालांवाली में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की चुनाव से पहले अकाली दल के नेता हमारे पास आकर बोल रहे थे कि हमें हरियाणा में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने दो, लेकिन हमने उन्हें कहा कि आप एसवाईएल का समर्थन करो वो नहीं माने तो हमने उन्हें सीटें नहीं दी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम आज भी कहते है कि आप हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने का समर्थन करो, हम अपने एक प्रत्याशी को बिठाकर आपका समर्थन करने को तैयार हैं, लेकिन कालांवाली सीट हम आपको नहीं देंगे.

सीएम मनोहर लाल का अकाली दल को बड़ा ऑफर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- BJP के घोषणा पत्र पर अभय का कटाक्ष, 'पहले के वादे पूरे नहीं किए तो नए कैसे पूरे करेंगे'

एसवाईएल का पानी दो और फ्री में 2-3 सीट लो- मनोहर लाल
उन्होंने कहा कि अकाली दल के नेता हमारे पास समझौते के लिए आए थे, लेकिन हमने उनको कहा कि हमें एसवाईएल का पानी दे दो हम हरियाणा में अकाली दल को 2- 3 सीटें फ्री में दे देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे किसानों के लिए एसवाईएल के पानी की पहली जरूरत है और उस पानी का फायदा पूरे हरियाणा को होगा.

उन्होंने कहा कि हम किसानों के हितों को देखें या फिर अकाली दल के 2-3 सीटों को देखें. उन्होंने अकाली दल को नसीहत देते हुए कहा कि अकाली दल वालो घोषणा कर दो कि अकाली दल एसवाईएल नहर में कोई रोड़ा नहीं बनेगी, हम हरियाणा में कालांवाली सीट को छोड़कर बाकि किसी हलके से अकाली दल के उम्मीदवार के सामने बीजेपी उम्मीदवार को वापिस ले लेंगे और बैठा देंगे. उन्होंने कहा कि हम कालांवाली सीट से अपना उम्मीदवार इसलिए नहीं हटाएंगे, क्योंकि अकाली दल का उम्मीदवार अच्छा नहीं है.

ये भी पढ़ें- अब भी अधूरी है चौधरी बीरेंद्र सिंह की सीएम बनने की हसरत

Intro:एंकर - हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ रही शिरोमणि अकाली दल इन दिनों भाजपा के निशाने पर है,कालांवाली में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधा,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की चुनाव से पहले अकाली दल के नेता हमारे पास आकर बोल रहे थे कि हमे हरियाणा में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने दो लेकिन हमने उन्हें कहा कि आप एसवाईएल का समर्थन करो वो नहीं माने तो हमने उन्हें सीट्स नहीं दी, हम आज भी कहते है कि आप हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने का समर्थन करो हम अपने एक प्रत्याशी को बिठाकर आपका समर्थन करने को तैयार है.कालांवाली सीट हम आपको नहीं देंगे।Body:वीओ 1 कालांवाली हलके में भाजपा की जनसभा में सीएम मनोहर लाल ने भाजपा उम्मीदवार बलकौर सिंह के पक्ष में वोटों की अपील भी की। उन्होंने कहा किअकाली दल के नेता हमारे पास समझौते के लिए आए थे लेकिन हमने उनको कहा कि हमें एसवाईएल का पानी दे दो हम हरियाणा में अकाली दल को 2- 3 सीटें फ्री में दे देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे किसानो के लिए एसवाईएल के पानी की
पहली जरूरत है उस पानी का फायदा पूरे हरियाणा को होगा। उन्होंने कहा कि हम किसानों के हितों को देखे या फिर अकाली दल के 2-3 सीटों को देखे। उन्होंने अकाली दल को नसीहत देते हुए कहा कि अकाली दल वालो घोषणा कर दो कि अकाली दल एसवाईएल नहर में कोई रोड़ा नहीं बनेगी हम हरियाणा में कालांवाली सीट को छोड़कर बाकि किसी हलके से अकाली दल के उम्मीदवार के सामने भाजपा उम्मीदवार को वापिस ले लेंगे बैठा देंगे और भाजपा अपना समर्थन दे देगी। उन्होंने कहा कि कालांवाली हलके की बात नहीं करना क्योंकि कालांवाली का अकाली दल का उम्मीदवार अच्छा नहीं है।

स्पीच , मनोहर लाल , सीएम।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.