सिरसाः कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ओर से भारत बंद के आह्वान पर 'दि आढ़तियान एसोसिएशन' सिरसा ने सिरसा की अनाज मंडी को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है. इस सिलसिले में सोमवार को एसोसिएशन कार्यालय में एसोसिएशन पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई.
इस बैठक में प्रधान हरदीप सरकारिया ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की ओर से 8 दिसंबर को भारत बंद की अपील समूचे राष्ट्र से की गई है. इसी के समर्थन में दि आढ़तियान एसोसिएशन सिरसा ने भी सिरसा की अनाज मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान न तो मंडी में फसल को बेचा जाएगा और न ही खरीदे हुए माल को ट्रको में लोड किया जाएगा.
किसानों ने बुलाया है भारत बंद
किसानों ने 8 दिसंबर यानि मंगलवार को भारत बंद बुलाया है. ये भारत बंद केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में है. जिन्हें वापस करने की मांग को लेकर किसान 12 दिन से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. अब 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर बातचीत होनी है.
ये भी पढ़ेंः भारत बंद पर दिग्विजय चौटाला की प्रशासन से अपील, 'किसानों को ना आए कोई परेशानी'