सिरसा: जिले में टिड्डी दल ने मंगलवार को एक बार फिर से हमला किया है. टिड्डी दल का एक महीने में ये तीसरा हमला है. इस बार भी टिड्डी दल ने राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया है. टिड्डी दल का हमला सिरसा के जमाल, कुतियाना सहित आस-पास के गांवों में हुआ है.
टिड्डियों को भगाने के लिए ग्रामीण और कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में मोर्चा संभाले हुए हैं. विभाग का कहना है कि आज टिड्डियों की संख्या कम है अगर रात में ठहराव सिरसा में हुआ तो टिड्डियों को मारने के लिए विभाग की ओर से रात भर ऑपरेशन चलाया जाएगा.
गौरतलब है कि टिड्डियों का पिछले एक महीने में सिरसा जिले में तीसरी बार हमला हुआ है, इससे पहले कुछ दिन पहले इसी इलाके में टिड्डियों ने हमला किया था. टिड्डियों के हमले से इलाके में सैंकड़ों एकड़ फसल को नुकसान पहुंचा है.
कृषि विभाग के उपनिदेशक बाबू लाल ने बताया कि टिड्डी दल ने आज सिरसा में प्रवेश किया है. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर के गांवों में टिड्डी दल पहुंच चुका है. किसान थाली बजाकर, पटाखे जलाकर टिड्डियों को भगाने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग टिड्डी दल को सिरसा से भगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें- आ रहा है राफेल, अंबाला एयरफोर्स कैंप के 3 KM के दायरे में ड्रोन और वीडियोग्राफी बैन