सिरसा: सिरसा में पिछले दो दिन से हल्की बारिश हो रही है. रुक-रुककर होने वाली ये बरसात किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इस बारिश से किसानों में खुशी की लहर है. खुशी की लहर का मुख्य कारण यही है कि ये बारिश नरमा कपास के लिए वरदान साबित होने वाली है.
दरअसल, नहरी पानी की कमी के वजह से नरमा कपास की फसल मुरझा जाती हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है, लेकिन दो दिन से हो रही हल्की बारिश इस फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में बारिश के बाद कम हुआ प्रदूषण का स्तर, AQI 500 से 64 पर आया
सिरसा के किसानों ने कहा कि दो दिन से बारिश हो रही है जो उनकी फसल के लिए संजीवनी के समान है. नहरी पानी पर्याप्त मात्रा में उनके खेत तक नहीं पहुंच पाता है, जिस वजह से उनकी अधिकतर फसल मुरझा जाती है, लेकिन ये हल्की बारिश फसल को ना सिर्फ मुरझाने से रोकेगी बल्कि उनके लिए फायदेमंद भी साबित होगी.
ये भी पढ़िए: Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, चंडीगढ़ में तेज आंधी के साथ होगी बारिश
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर बाबू लाल ने बताया कि पिछले साल की तरह 2 लाख 10 हजार हेक्टेयर में नरमा कपास की खेती करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन पानी की कमी के चलते इस बार नरमा कपास की खेती कम होगी. डॉक्टर बाबू लाल ने बताया कि सिरसा जिले में करीब 1 लाख 90 हजार हेक्टयर में नरमा कपास की खेती की गई है. पूरे क्षेत्र में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बरसात हुई है जो इन फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है.