सिरसा: जिले के भगत सिंह चौक पर करणी सेना के लोगों ने निकिता हत्याकांड के आरोपियों की सजा को लेकर रोष प्रदर्शन किया और हरियाणा सरकार से आग्रह किया कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. इसके अलावा ये भी मांग की गई कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाए और निकिता के परिजनों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए.
करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने पुखराज सिंह चौहान ने बताया कि निकिता हत्याकांड के विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन तफ्तीश अभी बाकी है. हमारा सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द तफ्तीश पूरी की जाए और चार्ज शीट कोर्ट में पेश की जाए और आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि निकिता के परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की जाए और जब तक परिवार को खतरा है तब तक सुरक्षा मुहैया करवाया जाए और साथ ही जिन्हें गिरफ्तार किया है उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- लंगूर की शराबियों ने डंडों से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या, तीन गिरफ्तार