सिरसा: हरियाणा में सरकार बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. शुक्रवार रात गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन का ऐलान किया और उप मुख्यमंत्री पद का जेजेपी को देने की बात की.
बीजेपी जेजेपी गठबंधन के बाद समर्थकों में खुशी
बीजेपी- जेजेपी गठबंधन के बाद जेजेपी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. दुष्यत चौटाला के सिरसा निवास पर समर्थको ने लड्डू बांट कर एक दूसरे को बधाई दी और खुशी मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की.
इस मौके पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष रोहित गनेरीवाला कहा कि ये देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 10 महीने पुरानी पार्टी और 31 साल के नौजवान ने ये मुकाम हासिल किया है. वहीं गनेरीवाला ने कहा कि दुष्यत चौटाला हरियाणा में एक नया इतिहास लिखने का काम करेंगे. साथ ही गनेरीवाला ने गठबंधन को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार जताया.
हालांकि जेजेपी उप मुख्यमंत्री किसे बनाएगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है. जेजेपी ने अभी उप मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान नहीं किया है.
किसी को नहीं मिला था बहुमत
आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. बीजेपी को 40 सीटें आई और वो बहुमत से दूर रह गई. वहीं पहली बाद विधानसभा चुनाव में उतरी जेजेपी को 10 सीटे जीतीं. ऐसे में अब सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है. बीजेपी और जेजेपी को मिलाकर कुल आंकड़ा 50 पुहंच जाता है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 46 है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन की बनेगी सरकार, दुष्यंत चौटाला होंगे डिप्टी सीएम