ETV Bharat / state

सिरसा जिले में बीजेपी के टिकट पर मारामारी, 5 विधानसभा सीटों पर 27 प्रत्याशियों ने ठोंका दावा - रानियां

बीजेपी में टिकटों को लेकर कयास का बाजार गर्म है. सिरसा से 27 टिकट के दावेदार मैदान में हैं.

Jan Aashirwad Yatra
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 9:33 AM IST

सिरसा: जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलनाबाद से होते हुए रानियां विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने पांच साल के रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने रखा और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने टिकट के दावेदारों को लेकर भी बड़े संकेत दिए हैं.

सीएम दे दिए बड़े संकेत
सिरसा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं. इन 5 सीटों पर टिकट के लिए 27 दावेदार मैदान में हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने मंच से चार नेताओं का नाम लेकर बड़े संकेत दिए. हो सकता है कि इन्हीं चारों को विधानसभा की टिकट दी जाए.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए बड़े संकेत

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में लोग अपना काम करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहते थे. फिर भी उनको अपना काम करवाने के लिए बिचौलियों की जरूरत पड़ती थी. बीजेपी सरकार ने उस प्रथा को अब खत्म किया है. अब हर आम आदमी की राह आसान हो चुकी है.

नौकरियों में पारदर्शिता का मुद्दा उठाया
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नौकरियों में पारदर्शिता का मुद्दा भी बखूबी उठाया. उन्होंने कहा कि हमने पर्ची और खर्ची दोनों को बंद कर दिया है. जो बच्चा मेरिट लेकर आएगा, वो नौकरी पाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं से मेहनत करके आगे बढ़ने की अपील भी की.

सीएम ने युवाओं से क्या कहा?
जिन युवाओं की नौकरी नहीं लगी है. सीएम ने उनके लिए स्किल इंडिया सेंटर खोलने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर गांव में स्किल इंडिया सेंटर खोल रही है. इन सेंटर में प्रशिक्षण लेकर युवा अपना रोजगार चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 'मंत्री ओपी धनखड़ के सामने सुरक्षाकर्मी ने छात्राओं पर उठाया हाथ', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें इलाका वाद से ऊपर उठने की जरूरत है. ऐसे में आप इलाका वाद से ऊपर उठकर हरियाणा एक हरियाणवी एक के हिसाब से अपने मत का प्रयोग करें और आने वाले समय में हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का काम करें.

सिरसा: जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलनाबाद से होते हुए रानियां विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने पांच साल के रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने रखा और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने टिकट के दावेदारों को लेकर भी बड़े संकेत दिए हैं.

सीएम दे दिए बड़े संकेत
सिरसा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं. इन 5 सीटों पर टिकट के लिए 27 दावेदार मैदान में हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने मंच से चार नेताओं का नाम लेकर बड़े संकेत दिए. हो सकता है कि इन्हीं चारों को विधानसभा की टिकट दी जाए.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए बड़े संकेत

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में लोग अपना काम करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहते थे. फिर भी उनको अपना काम करवाने के लिए बिचौलियों की जरूरत पड़ती थी. बीजेपी सरकार ने उस प्रथा को अब खत्म किया है. अब हर आम आदमी की राह आसान हो चुकी है.

नौकरियों में पारदर्शिता का मुद्दा उठाया
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नौकरियों में पारदर्शिता का मुद्दा भी बखूबी उठाया. उन्होंने कहा कि हमने पर्ची और खर्ची दोनों को बंद कर दिया है. जो बच्चा मेरिट लेकर आएगा, वो नौकरी पाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं से मेहनत करके आगे बढ़ने की अपील भी की.

सीएम ने युवाओं से क्या कहा?
जिन युवाओं की नौकरी नहीं लगी है. सीएम ने उनके लिए स्किल इंडिया सेंटर खोलने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर गांव में स्किल इंडिया सेंटर खोल रही है. इन सेंटर में प्रशिक्षण लेकर युवा अपना रोजगार चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 'मंत्री ओपी धनखड़ के सामने सुरक्षाकर्मी ने छात्राओं पर उठाया हाथ', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें इलाका वाद से ऊपर उठने की जरूरत है. ऐसे में आप इलाका वाद से ऊपर उठकर हरियाणा एक हरियाणवी एक के हिसाब से अपने मत का प्रयोग करें और आने वाले समय में हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का काम करें.

Intro:एंकर - मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा आज सिरसा जिले के ऐलनाबाद हलके से होती हुई रानियां हलका मंे पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रानियां में शिशपाल कंबोज के मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने समान रूप से बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं। इसी संदर्भ मंे वे लोगों से आने वाले चुनावों के मध्यनजर आशीर्वाद लेने के लिए हर विधान सभा में जा रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में लोग सरकारी कार्यालयों में अपना काम करवाने के लिए चक्कर काटते रहते थे लेकिन फिर भी वह काम करवाने के लिए बिचैलियों की जरूरत पडती थी वह प्रथा भाजपा सरकार ने बंद करने का काम किया है। और आज भाजपा सरकार ने बिचैलियों की प्रथा को समाप्त करके आम आदमी की हर राह को आसान कर दिया है। Body:मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि नौकरियों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उन्होंने पर्ची और खर्ची दोनों को बंद कर दिया जो बच्चा मेरिट में आएगा वहीं नौकरी पाएगा। ऐसे में उन्होंने युवाओं से मेहनत करने की अपील की और जो नौकरी नहीं लग सकें उनके लिए स्किल इंडिया सैंटर खोलने की बात कही कि सरकार ने सैंटर हर गांव में खोल रखे हैं युवा उन सैंटर में प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार चला सकते हैं और नौकरी लेने वाला युवा नौकरी देने वाला बन सकता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमे इलाका वाद से उपर उठने की जरूरत है ऐसे में आप इलाका वाद से उपर उठकर हरियाणा एक हरियाणवी एक के हिसाब से अपने मत का प्रयोग करें और आने वाले समय में हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का काम करें। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने रानियां के दो चार नेताओं का नाम छोडकर बाकी किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। Conclusion:आपको बता दें कि रानियां में भाजपा की टिकट के दावेदार 27 प्रत्याशी हैं। लेकिन मुख्यमंत्री ने तीन लोगों के नाम लेकर बाकी सभी प्रत्याशियों के टिकट के सपने को सपना तक ही सीमित कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.