सिरसा: लंबे वक्त से सिरसा के डबवाली रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी ट्रेन के रुकने की मांग तेज हो रही है. डबवाली में जम्मू तवी ट्रेन के ठहराव को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय राज्यमंत्री से उनकी लगातार इस मुद्दे पर बातचीत हुई है.
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि डबवाली में जम्मू तवी का ठहराव होकर रहेगा, उन्होंने कहा कि अभी पूरे देश में समीक्षा चल रही है. जहां गाड़ियों का ठहराव उचित होगा वहीं ठहराव करवाया जाएगा. जहां गाड़ियों का ठहराव हो रहा है, लेकिन उसकी ज्यादा जरूरत नहीं है. तो उस ठहराव को बन्द किया जाएगा.
सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि डबवाली में जम्मू तवी के ठहराव को लेकर अभी नीति बन रही है. जल्द ही इसपर फैसला किया जाएगा. डबवाली के लोग लंबे वक्त से डबवाली रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की वापसी पर बीजेपी में मंथन, AAP के कामों को अपनाएगी बीजेपी- सुनीता दुग्गल
जिसको लेकर बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कई बार वो डबवाली के लोगों और केंद्रीय मंत्रियों तक इस बारे में बातचीत कर चुकी हैं. अभी इसपर काम चल रहा हैं. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि उन्होंने ये मुद्दा संसद में मुद्दा भी उठाया है. बता दें कि ग्रामीण डबवाली में जम्मू तवी के ठहराव को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं.