सिरसा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सिरसा की जेसीडी विद्यापीठ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अंटार्टिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट विन्सन पर तिरंगा फहराने वाली भारत देश की बेटी हिसार की रहने वाली पर्वतारोही अनीता कुंडू बतौर मुख्यातिथि पहुंची.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अनीता कुंडू ने सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. साथ ही उन्होंने अपने सफर को लेकर बात करते हुए कहा कि शुरूआत में महिला होने के कारण कई समस्याएं आती हैं. समाज, घर-परिवार सभी लोग सोचते हैं कि अकेली लड़की इतना बड़ा काम कैसे करेगी.
उन्होंने कहा कि ऐसी सोच के पीछे कहीं ना कहीं शिक्षा की कमी सबसे बड़ी वजह होती है. उन्होंने कहा कि समाज की बंदिशों वाली बातों को वो पॉजिटिव लेती हैं और उन बातों के बाद और ज्यादा मोटिवेट होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती हैं. उन्होंने सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप जो करना चाहती हैं बिना डरे करें.
ये भी पढ़ें: दक्षिण सूडान में यूनाइटेड नेशन आर्मी में तैनात होकर देश की सेवा कर रही है भिवानी की मेजर बिंदेश्वरी
बता दें कि, अनीता कुंडू हिसार के फरीदपुर की रहने वाली हैं. वो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. सब इंस्पेक्टर होने के साथ-साथ वो हरियाणा की महान पर्वतारोही भी हैं. जिन्होंने कई बार हरियाणा और भारत का नाम विश्व में रौशन किया है.
अनीता भारत की पहली ऐसी महिला हैं जो माउंट एवरेस्ट पर चीन और नेपाल दोनों तरफ से चढ़ चुकी हैं. अनिता कुंडू सात महाद्वीपों में से 6 महाद्वीपों एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अंटार्टिका, दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर चुकी हैं. अनीता कुंडू ने हड्डियों को गला देने वाली ठंड, ऑक्सीजन की बेहद कमी, बर्फीली हवाओं को मात देते हुए इन चोटियों पर विजय प्राप्त की है.
ये भी पढे़ं- इन दो सीटों पर उपचुनाव के लिए सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र