सिरसा: प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. लेकिन इनेलो की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इनेलो के कई नेता धीरे-धीरे पार्टी से अलग होते जा रहे हैं. अब खबर है कि इनेलो के एक और विधायक ने पार्टी को टाटा बाय-बाय कर दिया है.
रानिया विधानसभा से मौजूदा इनेलो विधायक रामचंद कंबोज ने इनेलो से इस्तीफा दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रामचंद कंबोज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. रामचंद कंबोज ने अपने इस्तीफे की वजह पार्टी में जारी अंतर्कलह को बताया है. उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि वो पार्टी में जारी अंतर्कलह से दुखी और परेशान हैं इसलिए वो पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- वायरल हो रहा था भीग रहे अनाज का वीडियो, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आई सच्चाई
जानकारी के मुताबिक रानिया विधानसभा से मौजूदा विधायक रामचंद कंबोज ने अपना इस्तीफा इनेलो प्रदेशाध्यक्ष बीडी ढालिया को भेज दिया है. ये इस्तीफा 15 जुलाई 2019 को भेजा गया था.
वहीं पार्टी के तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि इनेलो से लगातार पार्टी छोड़ने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है. हाल ही में हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत ने भी इनेलो से इस्तीफा दे दिया था.