सिरसा: शुक्रवार को रानियां विधानसभा के करीब दो दर्जनों से अधिक गांवों में युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों को आगामी 3 मार्च को ऐलनाबाद में होने वाली किसान महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का न्योता दिया. उन्हें केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीनों कृषि कानूनों की जानकारी देते हुए कृषि कानून को पूरी तरह से किसान विरोध बताया.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में अर्जुन चौटाला की ट्रैक्टर यात्रा, बोले- किसानों की मांगें माने सरकार
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के ये तीनों कानून किसानों और कृषि को पूरी तरह से बर्बाद करने वाले हैं और बड़े पूंजीपति घरानों के हाथों गुलाम बनाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने किसान हितों के लिए ही संघर्ष करते हुए हरियाणा विधानसभा से अपना इस्तीफा दिया है. अर्जुन चौटाला ने कहा कि वे पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने चौधरी देवीलाल के बाद अपने लाभ के पदों को हाशिए पर रखते हुए किसान हितों को प्राथमिकता दी है.
ये भी पढ़ें:इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली
अर्जुन चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार इन कानूनों के खिलाफ बोलने वाले किसी भी नेता और संगठन को जबरन देशद्रोही करार दे रही है जो एक लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है, उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में अभी तक करीब 250 किसान शहीद हो चुके हैं वहीं केंद्र सरकार इनके बारे में ना तो कोई जानकारी दे रही है और ना ही कोई प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है जो पूरी तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक है.