सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेद पद्धति और एलोपैथिक को लेकर लागू किए जा रहे नियमों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जाहिर किया है. एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल का भी एलान किया हैं.
आईएमए डॉक्टर्स द्वारा मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वहीं दो हफ्तों के लिए रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखी गई हैं. सिरसा जिले से आईएमए के उप प्रधान डॉ. आशीष खुराना ने बताया की 2 हफ्ते के लिए ओपीडी सेवाएं बंद रखी गई हैं.
ये भी पढे़ं- आयुर्वेद और एलोपैथी को मिलाना मरीजों की जान से खिलवाड़ करने जैसा है: मेडिकल एक्सपर्ट
उन्होंने कहा कि हर दिन अलग-अलग ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा. सरकार अगर फिर भी नही मानती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. डॉ. ने सरकार से विनती की है कि दवाइयों की जो प्योरिटी है उसे उसी तरह की रहने दें और जो फैसला लिया है उस वापस लें.