सिरसा: ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा सामने आ रहा है कि जिन कोरोना मरीजों को इलाज के दौरान स्टेरॉइड्स दिए गए अब वो ब्लैक फंगस से संक्रमित हो रहे हैं. इसीलिए स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट मोड पर आ गया है.
इसी कड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने सख्ताई बरती और अपनी एक कमेटी गठित कर सिरसा के सभी आयुर्वेदिक विक्रेताओं और कैमिस्ट पर शिकंजा कसना शुरू किया. पहले दिन सिरसा की सबसे बड़ी पंसारी की दुकान पर रेड की गई.
ड्रग कंट्रोलर रजनीश धालीवाल ने बताया कि केमिस्ट या पंसारी की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. हमें जहां भी लगता है कि स्टेरॉइड्स मिल रहे हैं, वहां हम जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लाल चंद पंसारी की दुकान पर टीम को स्टेरॉइड्स मिले हैं. जबकि इस दुकान पर स्टेरॉइड्स का कोई काम नहीं है.
ये भी पढे़ं- VIDEO: पूजा पाठ को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडों से पूरे परिवार की कर दी पिटाई
ड्रग कंट्रोलर रजनीश धालीवाल ने बताया की अभी भी रेड चल रही है. जितनी मात्रा में स्टेरॉइड्स मिलेगा उसी के हिसाब से कार्रवाई अमल में लाई जाएगा. गौरतलब है कि लाल चंद पंसारी की आयुर्वेदिक दवाओं की दुकान है. ऐसे में स्टेरॉइड्स मिलना चिंता का विषय है. नाजाने और कहां-कहां अवैध रूप से स्टेरॉइड्स बेचे जा रहे होंगे.