सिरसा: हरियाणा सरकार की मुख्यसचिव ने सभी विभागों को पत्र लिखकर हड़ताल से निपटने के लिए योजना तैयार करने के लिए कहा है. मुख्यसचिव ने 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे तक गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारिओं की जानकारी देने के लिए कहा है. मुख्य सचिव ने हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मचारिओं से सख्ती से निपटने के लिए कहा है.
रोडवेज का शांतिपूर्ण प्रदर्शन
मुख्यसचिव सचिव की ओर से जारी किए गए पत्र पर तालमेल कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी इन सब बातों से डरने वाले नहीं हैं. कर्मचारी हर हाल में हड़ताल में शामिल होंगे. शांतिपूर्ण और बिना तोड़फोड़ के हड़ताल रहेगी और रोडवेज़ का चक्का जाम रहेगा. इस हड़ताल में अन्य विभाग के कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे.
परिवहन मंत्री को दिया 31 मार्च का समय
दलबीर किरमारा ने कहा कि 8 तारीख को सर्व कर्मचारी संघ की राष्ट्रव्यापी हड़ताल है, जिसमें रोडवेज कर्मचारी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे. अपनी मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी यूनियन ने परिवहन मंत्री को 31 मार्च तक का समय दिया है. अगर दिए गए समय पर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उनकी हड़ताल आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढे़ं:- सिरसा रोडवेज कर्मचारियों की तैयारी पूरी, 8 जनवरी को होगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल
8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल
बता दें कि 8 जनवरी को सभी कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा रहे हैं जिसको लेकर सभी कर्मचारियों ने तैयारी पुरी कर ली हैं. सर्व कर्मचारी संघ की मांग पर 8 जनवरी को सभी कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा रहे हैं. इस हड़ताल में रोडवेज कर्मचारी, नहरी विभाग के कर्मचारी, बिजली कर्मचारी सहित सभी कर्मचारी हिस्सा लेंगे.