सिरसा: हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रंजीत सिंह चौटाला (Haryana Power Minister Ranjit Chautala) ने रविवार को सिरसा के रेस्ट हाउस में जन सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेसी बिखराव की ओर हैं. अब कांग्रेस भेड़ बकरियों का झुंड बन चुकी है, जिसके कमजोर सेनापति राहुल गांधी हैं.
मंत्री चौधरी रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) निकाल रही है. लेकिन प्रधानमंत्री पहले ही भारत को जोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का कोई लाभ नहीं है, क्योंकि कांग्रेस में अब बिखराव हो चुका है. कांग्रेसी अब केवल भेड़ बकरियों का झुंड बनकर रह गये हैं, जिसके सेनापति राहुल गांधी हैं. कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.
रणजीत चौटाला ने इनेलो की देवीलाल जंयती पर 25 सितंबर को फतेहाबाद में प्रस्तावित रैली को लेकर कहा कि तीसरे मोर्चे से अब लोग ऊब चुके हैं. इनमें से कोई भी नेता ऐसा नहीं है जो तीसरे मोर्चे को सफल बना पाए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आगामी 18 सितम्बर को सिरसा आ रहे हैं. वो मुख्यमंत्री बनने के बाद चौथी बार सिरसा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 17 को सिरसा पहुंच जायेंगे और 18 को जन समस्याएं सुनेंगे.