सिरसा: हरियाणा बीज विकास निगम के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता पवन बेनीवाल ने मंगलवार को बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुंचे. जहां उन्होंने दर्जनों समर्थकों के साथ किसान आंदोलन को समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि वे अब किसान आंदोलन में किसानों का साथ देंगे.
पवन बेनिवाल ने कहा कि जहां भी संयुक्त मोर्चा उन्हें बुलाएगा वहां पहुंचेंगे और किसान आंदोलन की मजबूती के लिए काम करेंगे. धरना स्थल पर हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा और अन्य किसान नेताओं ने पवन बेनीवाल व उनके समर्थकों का किसानों को समर्थन देने पर स्वागत किया. धरना स्थल पर पहुंचे सभी नेताओं को किसान संगठनों द्वारा सिरोपा भेंट किया गया.
पवन बेनीवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से यह अपेक्षा की जा रही थी कि वह तीन कृषि कानूनों के बारे में किसानों को अवगत कराएं, लेकिन इन कृषि कानूनों का वो खुद आज तक कोई फायदा नहीं जान पाए हैं. ऐसे में जब वे खुद ही इनका फायदा नहीं जान पाए हैं तो किसान भाइयों को किस प्रकार उनका हित बता सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी द्वारा किसानों के हित में उनकी मांग को नजरअंदाज किया गया.
ये भी पढ़ें: करनाल से पानीपत जा रहे ऑटो की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत और 14 घायल
पवन बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने हल्का ऐलनाबाद के विकास और किसानों के हित में भाजपा ज्वॉइन की थी. क्षेत्र के लोगों ने भरपूर प्यार समर्थन और आशीर्वाद भी दिया, लेकिन भाजपा सरकार ने आश्वासन के सिवाय कोई विकास कार्य नहीं किया. जिससे वह निराश होकर आज पार्टी को छोड़ने की घोषणा कर रहे हैं.