सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चडूनी शुक्रवार देर रात गांव पंजवाना पहुंचे. जहां किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सिरसा में किसानों द्वारा किए गए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विरोध पर चढूनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार के नेता जहां-जहां जायेंगे उनका जोरदार विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सिरसा में विरोध के चलते शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम स्थगित, किसानों ने इसे बताया छोटी जीत
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सिरसा में बरनाला रोड पर स्तिथ अपने आवास पर पहुंचे थे और उनका विरोध करने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान काले झंडे लेकर उनके आवास के पास पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा किसानों को बेरिगेट्स लगाकर रोक लिया गया जिसके बाद दुष्यंत चौटाला बाद में हेलीकॉप्टर से वहां से चले गए.
ये भी पढ़ें: हिसार: किसानों द्वारा विरोध होने की आशंका के बाद भी कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल
चढूनी ने कहा कि सरकार ने शर्म की सारी हदें पार कर दी हैं उन्होंने खुद किसानों पर लाठीचार्ज करवाया और किसानों पर ही केस दर्ज करवा दिए. उन्होंने कहा कि अभी तो इनका विरोध कुछ भी नहीं हो रहा है, अगर इन्होंने कानून वापस नहीं लिए तो इनका विरोध और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कार्यक्रम रद्द
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और जजपा कि गठबंधन सरकार है और ये केंद्र सरकार के नीतिकार हैं. हम पुलिस, प्रशासन और आम लोगों को कुछ नहीं कहते, लेकिन सरकार के मंत्री जहां भी जाएंगे इनका हर जगह विरोध होगा.