सिरसा: आज सिरसा के नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव को लेकर किसानों में काफी सरगर्मी थी. किसान बहुत ही रोष में थे. क्योंकि चुनाव में मतदान करने के लिए सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा मौजूद रहे. ये चेयरपर्सन का पद पिछले ढाई साल से खाली है और आज इस पद पर होलापा समर्थित रीना सेठी ने इस पद पर जीत हासिल की. वहीं किसानों के भारी रोष को देखते हुए जीत हासिल होते ही वे नगर परिषद से निकलते दिखीं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसानों और पुलिस में भिड़ंत, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन
एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. इस पद पर होलापा की पार्षद रीना सेठी ने चेयरपर्सन के पद पर जीत हासिल की है. उन्होंने बताया कि ईवीएम के द्वारा वोटिंग हुई है और यहां पर सांसद और विधायक भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: बीजेपी सांसद पर किसानों का हमला, गाड़ी के बौनट पर चढ़कर लगाए मुर्दाबाद के नारे
बता दें कि, सिरसा नगर परिषद चेयरपर्सन के चुनाव में सांसद सुनीता दुग्गल और गोपाल कांडा के विरोध के दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्कामुक्की हो गई. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर किसानों को खदेड़ा. विधायक गोपाल कांडा की गाड़ी जब निकली तो किसानों में भारी रोष था. सिरसा विधायक गोपाल कांडा को एसडीएम की गाड़ी में ले जाया गया. किसानों द्वारा गोपाल कांडा की गाड़ी का किया गया. इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था. जिस वजह से सिरसा विधायक सुरक्षित सही सलामत निकल पाए.