ETV Bharat / state

दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले सिरसा विधायक गोपाल कांडा, जानिये क्यों - thehad sirsa

सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि ये मुलाकात सिरसा के विकास के लिए की गई.

Gopal Kanda met CM Khattar
गोपाल कांडा, विधायक
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:41 PM IST

नई दिल्ली/ चंड़ीगढ़: पूर्व गृह राज्यमंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात की है. कांडा की सीएम खट्टर के साथ मुलाकात दिल्ली के हरियाणा भवन में करीब आधे घंटे तक चली.

सीएम से मिलने के बाद गोपाल कांडा ने कहा कि ये मुलाकात सिरसा के विकास कार्यों के लेकर की गई. उन्होंने कहा कि जल्दी ही सिरसा को नया नगर पालिका चेयरमैन मिलेगा और जल्दी ही सिरसा का विकास होगा.

गोपाल कांडा ने की सीएम खट्टर से मुलाकात, जानें क्यों

थेहड़ मामले पर हुई बात- कांडा
गोपाल कांड़ा ने कहा कि इस थेहड़ पर मैंने सीएम साहब को बताया कि ये साढ़े 31 एकड़ भूमि थी. 2006 में जो कि डीसी ने लिख कर दिया था और इसको अप्रूव भी किया था. उन्होंने कहा कि अब मिस्टेक से दोबारा कोई एफिडेविट आ गया जोकि 2010-2012 से ये जमीन ज्यादा है.

साढ़े 31 एकड़ जमीन खाली हो चुकी है- कांडा
उन्होंने कहा कि साढ़े 31 एकड़ जमीन खाली हो चुकी और उन लोगों को मकान भी दिए जा चुके हैं. वो फ्लैट में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जो थेहड़ मोहल्ला है उसको उसको थेहड़ ना माना जाए. उन्होंने कहा ये सारा मामला हमने सीएम साहब को बताया है और सारे डाक्यूमेंट्स भी सीएम को दिखाएं हैं. उन्होंने कहा कि 700 के करीब लोगों को फ्लैट दिए जा चुके हैं.

क्या है थेहड़ क्षेत्र ?
आपको बता दें कि थेहड़ क्षेत्र हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में आता है. सिरसा के इस क्षेत्र में हजारों लोग रहते हैं. पुरातत्व विभाग का मानना है कि 85 एकड़ में फैले थेहड़ क्षेत्र के नीचे कोई राजभवन दबा हुआ है. इसके लिए वो इस क्षेत्र की खुदाई करना चाहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार सरकार अभी तक 31 एकड़ जमीन को खाली करवा चुकी है.

मैं सरकार के साथ हूं- कांडा
बलराज कुंडू मामले पर उन्होंने कहा कि वो क्यों नाराज हैं मुझे मालूम नहीं, मैंने जैसे पहले सरकार को समर्थन दिया था वैसे ही अब भी मैं सरकार के साथ हूं.

सिरसा के विकास के लिए सीएम को बोला-कांडा
उन्होंने कहा कि मैंने सिरसा के विकास कार्यों के लिए सीएम को बोला है. अभी मैंने जो कार्य सिरसा को लेकर बताए हैं. सीएम ने अधिकारी को भी फोन किया है.

सीआईडी पर क्या बोले कांडा
सीआईडी विवाद पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री और गृहमंत्री में कोई फर्क नहीं होता है. सीआईडी दोनों की होती है. उन्होंने कहा कि मिलजुल का सरकार चलती है.

ये भी पढ़ें- फौगाट खाप का फैसला: अब गांवों में नहीं बजेगा डीजे, मृत्यु भोज पर रहेगी रोक

नई दिल्ली/ चंड़ीगढ़: पूर्व गृह राज्यमंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात की है. कांडा की सीएम खट्टर के साथ मुलाकात दिल्ली के हरियाणा भवन में करीब आधे घंटे तक चली.

सीएम से मिलने के बाद गोपाल कांडा ने कहा कि ये मुलाकात सिरसा के विकास कार्यों के लेकर की गई. उन्होंने कहा कि जल्दी ही सिरसा को नया नगर पालिका चेयरमैन मिलेगा और जल्दी ही सिरसा का विकास होगा.

गोपाल कांडा ने की सीएम खट्टर से मुलाकात, जानें क्यों

थेहड़ मामले पर हुई बात- कांडा
गोपाल कांड़ा ने कहा कि इस थेहड़ पर मैंने सीएम साहब को बताया कि ये साढ़े 31 एकड़ भूमि थी. 2006 में जो कि डीसी ने लिख कर दिया था और इसको अप्रूव भी किया था. उन्होंने कहा कि अब मिस्टेक से दोबारा कोई एफिडेविट आ गया जोकि 2010-2012 से ये जमीन ज्यादा है.

साढ़े 31 एकड़ जमीन खाली हो चुकी है- कांडा
उन्होंने कहा कि साढ़े 31 एकड़ जमीन खाली हो चुकी और उन लोगों को मकान भी दिए जा चुके हैं. वो फ्लैट में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जो थेहड़ मोहल्ला है उसको उसको थेहड़ ना माना जाए. उन्होंने कहा ये सारा मामला हमने सीएम साहब को बताया है और सारे डाक्यूमेंट्स भी सीएम को दिखाएं हैं. उन्होंने कहा कि 700 के करीब लोगों को फ्लैट दिए जा चुके हैं.

क्या है थेहड़ क्षेत्र ?
आपको बता दें कि थेहड़ क्षेत्र हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में आता है. सिरसा के इस क्षेत्र में हजारों लोग रहते हैं. पुरातत्व विभाग का मानना है कि 85 एकड़ में फैले थेहड़ क्षेत्र के नीचे कोई राजभवन दबा हुआ है. इसके लिए वो इस क्षेत्र की खुदाई करना चाहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार सरकार अभी तक 31 एकड़ जमीन को खाली करवा चुकी है.

मैं सरकार के साथ हूं- कांडा
बलराज कुंडू मामले पर उन्होंने कहा कि वो क्यों नाराज हैं मुझे मालूम नहीं, मैंने जैसे पहले सरकार को समर्थन दिया था वैसे ही अब भी मैं सरकार के साथ हूं.

सिरसा के विकास के लिए सीएम को बोला-कांडा
उन्होंने कहा कि मैंने सिरसा के विकास कार्यों के लिए सीएम को बोला है. अभी मैंने जो कार्य सिरसा को लेकर बताए हैं. सीएम ने अधिकारी को भी फोन किया है.

सीआईडी पर क्या बोले कांडा
सीआईडी विवाद पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री और गृहमंत्री में कोई फर्क नहीं होता है. सीआईडी दोनों की होती है. उन्होंने कहा कि मिलजुल का सरकार चलती है.

ये भी पढ़ें- फौगाट खाप का फैसला: अब गांवों में नहीं बजेगा डीजे, मृत्यु भोज पर रहेगी रोक

Intro:Body:

dummy for sameer


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.