सिरसा: पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. बेटे अजय और अभय चौटाला ने अपनी माता स्नेहलता को मुखाग्नि दी. इस दौरान शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर भी मौजूद रहे. इससे पहले तेजाखेड़ा स्थित फार्म हाऊस से पूर्व सीएम ओपी चौटाला की धर्मपत्नी स्नेहलता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. अंतिम यात्रा में सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल थे. सबसे पहले अभय चौटाला अपनी माता को कंधा देते नजर आए. वहीं अर्जुन चौटाला के साथ दिग्विजय चौटाला ने अपनी दादी को कंधा दिया. इस दुख की घड़ी में अजय चौटाला शामिल हुए.
चौटाला परिवार के इस दुख की घड़ी में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निवास स्थान पर पहुंच कर सांत्वना दी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, रामबिलास शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके निवास स्थान पर मौजूद रहे.
रविवार को हुआ था निधन
आपको बता दें कि तबीयत खराब होने के बाद स्नेहलता को उनके पोते करण चौटाला अस्पताल लेकर गए थे. रविवार सुबह उनकी हालत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. जिसके बाद रात करीब 8.25 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली.