सिरसा: नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सिरसा में बरनाला रोड स्थित पंचायत भवन से आजादी का अमृत महोत्सव (amrut mahotsav) फिट इंडिया फ्रीडम रन (Fit India Freedom Run 2.0) का आयोजन किया गया. शुक्रवार सुबह युवाओं ने हाथों में बैनर व तिंरगा लेकर दौड़ लगाई. पंचायत भवन से शुरू हुई दौड़ अलग-अलग बाजारों से होते हुए वापस पंचायत भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई. इस दौड़ का उद्देश्य शहरवासियों को नशे से मुक्ति व फिटनेस के लिए प्रतिदिन 30 मिनट खेलों में भाग लेने, व्यायाम करने, योग करने, दौड़ व साइकिलिंग करने का संदेश देना था.
नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी नेहा कांवत ने इस अवसर पर कहा कि फिटनेस के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से दौड़ का आयोजन किया गया है. इस तरह के आयोजन अब प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में किए जाएंगे. अगर युवा खेलों में भाग लेगें तो नशे से बचे रहेंगे. देश पिछले डेढ़ वर्ष से कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में फिटनेस बेहद जरूरी है. युवाओं को खेलों में भाग लेने व नशे से दूर रहने को लेकर शपथ भी दिलवाई गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं का पंचकूला में हुआ सम्मान, देखें वीडियो
बता दें कि, इस बार का फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत मनाया जा रहा है. खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आज फिट इंडिया फ्रीडम रन-2 की शुरुआत की. अनुराग ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर से युवा एक ही संकल्प लेकर जुड़े हैं कि फिट रहना है और फिट रखना है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जब 100वीं वर्षगांठ की तरफ चलेंगे तो हम सब पर निर्भर है कि 25 वर्षों में देश को किस दिशा में लेकर जाना है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले कार्यक्रम से सात करोड़ युवाओं के जुड़ने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में कई सुरक्षा बल भी शामिल हुए हैं. भारत के कोने-कोने में लगभग 750 जिलों में हर जिले के 75 गांवों में जाने का कार्यक्रम होगा. इन 75 गांवों में भी 75-75 युवा एक दिन में भागेंगे और आगे अलग-अलग परिवारों तक जाने का काम भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के प्यार में 'पागल' हुई लड़कियां, किसी ने कहा 'I Love You' किसी ने...