सिरसा: जिले में बढ़ते करोना के मामलों को देखते हुए शनिवार को शहर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सिरसा की ओर से आईएमए भवन में फ्री फ्लू ओपीडी कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें नि:शुल्क लोगों की जांच कर उन्हें फ्री दवाइयां भी वितरित की गई. इस कैंप में सिरसा नागरिक अस्पताल के उप सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेश भूषण व शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया.
ये भी पढ़ें: किसानों के वैक्सीनेशन के लिए सोनीपत और झज्जर में पहुंची मेडिकल टीम, जिला अधिकारियों को गृह मंत्री ने दिए ये निर्देश
उप सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेश भूषण ने बताया कि आईएमए सिरसा ने बहुत अच्छी पहल की है. जो लोग बाहर से दवाइयां नहीं ले सकते, यहां पर उनका चेकअप कर उन्हें दवाइयां नि:शुल्क वितरित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि संस्थाओं ने इसमें सहयोग दिया है. ये बहुत अच्छी शुरुआत है. ये अन्य जगहों पर भी शुरू होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा BJP शुरू करेगी मेडिकल हेल्पलाइन, कोरोना काल में इन चीजों की मिलेगी मदद
उन्होंने बताया कि करोना के मामलों को देखते हुए आज फ्री ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया गया है. ये कैंप सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक और दोपहर 3:00 से 5:00 तक लगातार चलेगा. साथ ही यहां से आए लोगों को करोना के नियमों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां ओपीडी चेक करने के बाद मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी.