सिरसा: घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप पड़ोस में ही रहने वाले एक पंद्रह साल के लड़के पर लगा है. फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं आरोपी किशोर फरार है.
बच्ची के परिजनों ने शहर थाना पुलिस को वारदात की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है और उसकी हालत अब ठीक है.
ये भी पढ़िए: घर में रखे 15 हजार रुपये को लेकर हुआ था विवाद, भाई ने डंडे से पीटकर की बहन की हत्या
पुलिस का कहना है कि मामला पोक्सो एक्ट का है, ऐसे में मामले से संबंधित कोई जानकारी वो नहीं दे सकते हैं. वहीं पता लगा है कि आरोपी किशोर अपने घर में अकेला था. बच्ची जब बाहर खेल रही थी तो वो उसे उठाकर अपने घर ले गया था, जहां उसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया.