ETV Bharat / state

सिरसा में घग्गर नदी का रौद्र रूप, 50 गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, करीब 20 गांव जलमग्न, सरकार ने दी सहायता राशि - घग्गर नदी का जलस्तर

हरियाणा के सिरसा जिले में अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है. जिले में 20 के करीब गांव पहले ही जलमग्न हो चुके हैं. 50 और गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

flood in sirsa
flood in sirsa
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 3:51 PM IST

सिरसा: घग्गर नदी के रौद्र रूप से सिरसा के करीब 50 गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. करीब 20 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन की टीम और ग्रामीण बाढ़ से बचाने के लिए अपने-अपने स्तर पर राहत कार्यों में जुटे हैं. अभी तक लोगों को बाढ़ से राहत नहीं मिली है. सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता के मुताबिक सिरसा में अभी बाढ़ का खतरा टला नहीं है. घग्गर नदी के बाद अब रंगोई नाला उफान पर है.

ये भी पढ़ें- सिरसा में बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर भिड़े ग्रामीण, कई लोग घायल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

डीसी ने बताया कि सिरसा जिले के साथ लगते फतेहाबाद से रंगोई नाले का पानी लगातार सिरसा में आ रहा है. जिसके बाद सिरसा शहर में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि फिलहाल सिरसा की घग्गर नदी के साथ लगते करीब 50 गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. 20 के करीब गांव पहले ही बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. प्रशासन की तरफ से युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है. ग्रामीणों द्वारा भी बाढ़ से बचने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.

उफान पर घग्गर नदी: पार्थ गुप्ता ने बताया कि फिलहाल सिरसा की घग्गर नदी का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक है. इसके अलावा सिरसा के साथ लगते पंजाब की सरदूलगढ़ नदी में भी करीब 55 हजार क्यूसिक पानी है. जिस वजह से सिरसा में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले से रंगोई नाले का पानी भी सिरसा की ओर बढ़ रहा है. जिससे कि सिरसा के शहरी इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है.

सहायता राशि जारी: डीसी ने कहा कि शहर को बाढ़ से बचाने के लिए सिरसा जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते पानी को नहरों और नालों से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सिरसा की ओटू हेड से राजस्थान में करीब 22 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए हरियाणा सरकार ने सिरसा जिले के लिए 50 लाख रुपये की राशि जारी की है.

ये भी पढ़ें- Flood In Sirsa: सिरसा में उफान पर यमुना, घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न, पलायन करने को मजबूर ग्रामीण

उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त गांवों के सरपंचों को ये राशि दी जा रही है, ताकि वो राहत कार्यों में इसका इस्तेमाल कर सके. इस काम के लिए सिरसा जिला प्रशासन ने हरियाणा सरकार से 80 लाख रुपये की और डिमांड की है. जिसकी मंजूरी भी सिरसा जिला प्रशासन को मिल गई है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने भी सिरसा जिला प्रशासन को अपने मंत्री कोटे से 10 लाख रुपये की राशि बाढ़ ग्रस्त एरिया में राहत कार्यों में प्रयोग करने के लिए दी है.

सिरसा: घग्गर नदी के रौद्र रूप से सिरसा के करीब 50 गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. करीब 20 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन की टीम और ग्रामीण बाढ़ से बचाने के लिए अपने-अपने स्तर पर राहत कार्यों में जुटे हैं. अभी तक लोगों को बाढ़ से राहत नहीं मिली है. सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता के मुताबिक सिरसा में अभी बाढ़ का खतरा टला नहीं है. घग्गर नदी के बाद अब रंगोई नाला उफान पर है.

ये भी पढ़ें- सिरसा में बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर भिड़े ग्रामीण, कई लोग घायल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

डीसी ने बताया कि सिरसा जिले के साथ लगते फतेहाबाद से रंगोई नाले का पानी लगातार सिरसा में आ रहा है. जिसके बाद सिरसा शहर में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि फिलहाल सिरसा की घग्गर नदी के साथ लगते करीब 50 गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. 20 के करीब गांव पहले ही बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. प्रशासन की तरफ से युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है. ग्रामीणों द्वारा भी बाढ़ से बचने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.

उफान पर घग्गर नदी: पार्थ गुप्ता ने बताया कि फिलहाल सिरसा की घग्गर नदी का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक है. इसके अलावा सिरसा के साथ लगते पंजाब की सरदूलगढ़ नदी में भी करीब 55 हजार क्यूसिक पानी है. जिस वजह से सिरसा में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले से रंगोई नाले का पानी भी सिरसा की ओर बढ़ रहा है. जिससे कि सिरसा के शहरी इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है.

सहायता राशि जारी: डीसी ने कहा कि शहर को बाढ़ से बचाने के लिए सिरसा जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते पानी को नहरों और नालों से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सिरसा की ओटू हेड से राजस्थान में करीब 22 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए हरियाणा सरकार ने सिरसा जिले के लिए 50 लाख रुपये की राशि जारी की है.

ये भी पढ़ें- Flood In Sirsa: सिरसा में उफान पर यमुना, घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न, पलायन करने को मजबूर ग्रामीण

उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त गांवों के सरपंचों को ये राशि दी जा रही है, ताकि वो राहत कार्यों में इसका इस्तेमाल कर सके. इस काम के लिए सिरसा जिला प्रशासन ने हरियाणा सरकार से 80 लाख रुपये की और डिमांड की है. जिसकी मंजूरी भी सिरसा जिला प्रशासन को मिल गई है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने भी सिरसा जिला प्रशासन को अपने मंत्री कोटे से 10 लाख रुपये की राशि बाढ़ ग्रस्त एरिया में राहत कार्यों में प्रयोग करने के लिए दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.