सिरसा: चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में बुधवार से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. ये परीक्षाएं दो शिफ्टों में कराई जा रही हैं. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों का मास्क अनिवार्य किया गया है. साथ ही कोरोना के कहर को देखते हुए एग्जाम हॉल में केवल 15 विद्यार्थियों को बैठाया जा रहा है.
एग्जाम सेंटर इंचार्ज डॉक्टर मोनिका वर्मा ने बताया कि चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू हो गई हैं. उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं 18 सितंबर तक चलेंगी. एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है और एक क्लास में 15 छात्रों के ही बैठने की व्यवस्था की गई है.
वहीं लॉ डिपार्टमेंट के डॉक्टर अशोक मक्कड़ ने बताया कि छात्रों के सामने ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम के दो ऑप्शन रखे गए थे. इस दौरान विद्यार्थियों ने ऑफलाइन एग्जाम को पसंद किया. उन्होंने बताया कि आज से लॉ डिपार्टमेंट के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. आज लॉ डिपार्टमेंट के 108 छात्र एग्जाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते हरियाणा रोडवेज को 900 करोड़ का घाटा- परिवहन मंत्री
बता दें कि, हाल ही में सीडीएलयू के छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की प्रक्रिया को लेकर प्रदर्शन किया था और एग्जाम की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने छात्रों की मांग को मानते हुए परीक्षा को 3 सितंबर से बढ़ाकर 9 सितंबर किया था.