सिरसा: तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं. किसानों के द्वारा बीजेपी व जेजेपी नेताओं का भी लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं बुधवार को सिरसा के नगर परिषद में चेयरपर्सन के चुनाव होने जा रहे हैं.
इन चुनावों में सांसद सुनीता दुग्गल, सिरसा विधायक गोपाल कांडा व बीजेपी-जेजेपी के नेता शिरकत कर सकते हैं. जहां एक तरफ चुनाव होने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ किसानों ने कहा कि कल होने वाले नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव में भी वे विरोध प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- सिरसा नगर परिषद के चेयरपर्सन पद को लेकर बुधवार को होगा चुनाव, जानिए कौन मारेगा बाजी
उन्होंने कहा कि इस चुनावों में विधायक, सांसद व भाजपा के नेता शिरकत कर सकते हैं. किसान हाथों में काले झंडे लेकर प्रदर्शन करते हुए उनका स्वागत करेंगे. हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि कल होने वाले चेयरपर्सन के चुनाव में भी किसान विरोध-प्रदर्शन के लिए पहुंचेंगे.
नगर पार्षदों की वोटिंग के दौरान विधायक गोपाल कांडा, सांसद सुनीता दुग्गल, कैबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला सहित भाजपा के कई नेताओं के पहुंचने की संभावना है. इसी को देखते हुए आज किसान संगठनों ने पक्का मोर्चा स्थित धरनास्थल पर रणनीति बना ली है. कल सुबह किसान काले झंडे लेकर सभी का नगर परिषद में स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें- आज रात से चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू, होटल और रेस्तरां के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी