सिरसा: बुधवार यानी 26 मई को किसान आंदोलन को पूरे 6 महीने हो जाएंगे जिसको लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी करली है. सिरसा में स्तिथ पक्का मोर्चा धरना स्थल से किसानों ने अपील करते हुए कहा है कि बुधवार को किसानों के साथ-साथ हर वर्ग काला दिवस मनाएगा.
किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को 7 साल भी पूरे हो जाएंगे और इसी मौके पर हम किसान चौक पर सुबह करीब 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध जताएंगे. किसान अपने साधनों पर झंडे लगाकर और अपने घरों की छतों पर काले झंडे लगाकर काला दिवस मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: फौगाट खाप 26 मई को किसानों के साथ मिलकर मनाएगी काला दिवस, बनाई ये रणनीति
प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने मीडिया के जरिए प्रदेशभर के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर काला दिवस मनाएं और जो किसान सिरसा के आसपास इलाकों में रहते हैं वो यहां किसान चौक पर पहुंच कर इस प्रदर्शन में शामिल हो.