ETV Bharat / state

किसानों ने पराली नहीं जलाने का लिया संकल्प, प्रदूषण पर कहा 'सरकार से ज्यादा हमें चिंता' - haryana news

सिरसा में किसानों ने पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए पराली नहीं जलाने का संकल्प किया है. इन किसानों ने पराली की गाठें तो बना ली हैं लेकिन अब इन गांठों का करें क्या? इसको लेकर किसान चिंतित हैं. इन किसानों ने कहा कि प्रदूषण को लेकर हमें सरकार ज्यादा चिंता है.

farmers vow not to burn stubble in sirsa
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 12:09 PM IST

सिरसा: सिरसा के गांव वैदवाला के किसानों ने पराली नहीं जलाने का संकल्प किया है. इन दिनों किसान पराली की समस्या से जुझ रहा है. प्रदूषण का कारण किसानों द्वारा जलाई गई पराली को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. वहीं सरकार ने पराली जलाने वालों पर सख्त कदम उठाने शुरू भी कर दिये है. लेकिन सिरसा ने किसानों पर्यावरण को बचाने की पहल करते हुए पराली नहीं जलाने का संकल्प लिया है.

पराली नहीं जलाने का संकल्प

किसानों ने गांव में पराली जलाने की बजाए पराली की गांठे बनाकर गांव में ही सुरक्षित रख ली है. किसान कँवर सिंह और गुरजीत सिंह मान ने बताया कि पराली नहीं जलाने पर मशीनों से गांठे बनाई जाती है, जिस पर 5000 रुपये एकड़ खर्चा आता है. इसलिए उन्होंने सरकार से 200 रुपये क्विंटल के मुआवजे की मांग की है.

किसानों का पराली न जलाने का संकल्प, देखे वीडियो

'प्रदूषण से हमें ज्यादा चिंता'

इन किसानो का कहना है कि प्रदूषण को लेकर हमें सरकार ज्यादा चिंता है. कोई भी किसान पराली को नहीं जलाना चाहता है. किसानों ने यह भी कहा कि पराली के धुएं से किसान पहले पीड़ित होता है. सिरसा के किसानों ने पराली को न जलाकर उनकी गाठें तो बनी ली है लेकिन उन्हें अब ये समझ नहीं आ रहा कि इस गाठों का करे क्या ? इन किसानों का कहना है कि इन गाठों को रखने के लिए प्रति 20 एकड़ भूमि पर एक एकड़ भूमि के टुकड़े पर इन गाठों को रखना पड़ेगा.

पराली की गांठों को लेकर किसानों की अब बढ़ी समस्या

इन गाठों को खेत में रखने से इनमें चूहें और सांप जैसे जानवर आदि इसमें आ जाएंगे और फिर खेत में लगे फसलें को नुकसान पहुंचाएंगे. उनका सरकार से अपील की है कि पराली को लेकर सरकार हमें प्रति क्विंटल कम से कम 200 रूपये दे. लेकिन सरकार का हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं है और प्रदूषण का सारा आरोप हम किसानों पर ही लगा दिया.

ये भी जाने- चरखी दादरी: सरपंच ने पराली नहीं जलाने वाले किसानों को हवाई सफर करवाया

पराली न जलाएं तो क्या करें ?

आपको बता दें कि खरीफ फसल के बाद तुरंत रबी की फसल की बुआई के लिए जमीन तैयार करनी पड़ती है और पराली जलाने के अलावा इन के पास और कोई जरिया नहीं होता है.

पराली की वजह से बदनाम हुए है अन्नदाता

आपको बता दें कि दिवाली के बाद से है कि दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण ने भयावह रूप ले लिया था. इस प्रदूषण का दोषी किसानों पर ही मढ़ दिया गया था. कुछ दिनों बाद पराली को लेकर राजनीति भी होने लगी थी. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण का कारण पंजाब और हरियाणा की सरकार को बताया था. बीतें दिनों पराली जलाने को लेकर कई किसानों पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी. लेकिन अगर पिछले साल से तुलना की जाए तो इस साल पराली कम जलाई गई है.

आपको बता दें कि इस साल सिरसा में पराली जलाने के 272 मामले सामने आ चुके है जो कि पिछले साल की तुलना में काफी कम है.

सिरसा: सिरसा के गांव वैदवाला के किसानों ने पराली नहीं जलाने का संकल्प किया है. इन दिनों किसान पराली की समस्या से जुझ रहा है. प्रदूषण का कारण किसानों द्वारा जलाई गई पराली को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. वहीं सरकार ने पराली जलाने वालों पर सख्त कदम उठाने शुरू भी कर दिये है. लेकिन सिरसा ने किसानों पर्यावरण को बचाने की पहल करते हुए पराली नहीं जलाने का संकल्प लिया है.

पराली नहीं जलाने का संकल्प

किसानों ने गांव में पराली जलाने की बजाए पराली की गांठे बनाकर गांव में ही सुरक्षित रख ली है. किसान कँवर सिंह और गुरजीत सिंह मान ने बताया कि पराली नहीं जलाने पर मशीनों से गांठे बनाई जाती है, जिस पर 5000 रुपये एकड़ खर्चा आता है. इसलिए उन्होंने सरकार से 200 रुपये क्विंटल के मुआवजे की मांग की है.

किसानों का पराली न जलाने का संकल्प, देखे वीडियो

'प्रदूषण से हमें ज्यादा चिंता'

इन किसानो का कहना है कि प्रदूषण को लेकर हमें सरकार ज्यादा चिंता है. कोई भी किसान पराली को नहीं जलाना चाहता है. किसानों ने यह भी कहा कि पराली के धुएं से किसान पहले पीड़ित होता है. सिरसा के किसानों ने पराली को न जलाकर उनकी गाठें तो बनी ली है लेकिन उन्हें अब ये समझ नहीं आ रहा कि इस गाठों का करे क्या ? इन किसानों का कहना है कि इन गाठों को रखने के लिए प्रति 20 एकड़ भूमि पर एक एकड़ भूमि के टुकड़े पर इन गाठों को रखना पड़ेगा.

पराली की गांठों को लेकर किसानों की अब बढ़ी समस्या

इन गाठों को खेत में रखने से इनमें चूहें और सांप जैसे जानवर आदि इसमें आ जाएंगे और फिर खेत में लगे फसलें को नुकसान पहुंचाएंगे. उनका सरकार से अपील की है कि पराली को लेकर सरकार हमें प्रति क्विंटल कम से कम 200 रूपये दे. लेकिन सरकार का हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं है और प्रदूषण का सारा आरोप हम किसानों पर ही लगा दिया.

ये भी जाने- चरखी दादरी: सरपंच ने पराली नहीं जलाने वाले किसानों को हवाई सफर करवाया

पराली न जलाएं तो क्या करें ?

आपको बता दें कि खरीफ फसल के बाद तुरंत रबी की फसल की बुआई के लिए जमीन तैयार करनी पड़ती है और पराली जलाने के अलावा इन के पास और कोई जरिया नहीं होता है.

पराली की वजह से बदनाम हुए है अन्नदाता

आपको बता दें कि दिवाली के बाद से है कि दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण ने भयावह रूप ले लिया था. इस प्रदूषण का दोषी किसानों पर ही मढ़ दिया गया था. कुछ दिनों बाद पराली को लेकर राजनीति भी होने लगी थी. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण का कारण पंजाब और हरियाणा की सरकार को बताया था. बीतें दिनों पराली जलाने को लेकर कई किसानों पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी. लेकिन अगर पिछले साल से तुलना की जाए तो इस साल पराली कम जलाई गई है.

आपको बता दें कि इस साल सिरसा में पराली जलाने के 272 मामले सामने आ चुके है जो कि पिछले साल की तुलना में काफी कम है.

Intro:एंकर हरियाणा पंजाब में जहाँ एक और किसान रोजाना पराली जलाकर प्रदूषण फैला रहे है वही सिरसा के गांव वैदवाला के किसानों ने पराली नहीं जलाने का संकल्प किया है। किसानों ने गांव में पराली जलाने की बजाए पराली की गांठे बनाकर गांव में ही सुरक्षित रख ली है। किसानों का कहना है कि गांठे बनाने में उनका 5000 रुपये एकड़ का खर्चा आता है किसानो ने सरकार से पराली नहीं जलाने पर 200 रुपये प्रति क्विंटल के मुआवजे की मांग कर रहे है।


Body:वीओ 1 किसान कँवर सिंह और गुरजीत सिंह मान ने बताया कि पराली नहीं जलाने पर मशीनों से गांठे बनाई जाती है जिसपर 5000 रुपये एकड़ खर्चा आता है इसलिए उन्होंने सरकार से 200 रुपये क्विंटल के मुआवजे की मांग की है।

बाइट कँवर सिंह , किसान
बाइट गुरजीत सिंह मान , किसान।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.