सिरसा: जिला अनाज मंडी में फसल की खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं. बारदाने की कमी, बोली नहीं होना किसानों लिए सिरदर्द बन गया है. फसल बिक्री के लिए मैसेज मिलने के बाद किसान गेहूं लेकर मंडी में पहुंच रहा है, लेकिन यहां बिक्री नहीं होने से वो परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इंद्री अनाज मंडी में लगा है समस्याओं का अंबार, परेशान किसानों ने लगाया जाम
किसानों का कहना है कि आढ़ती उन्हें बारदाना नहीं होने की बात कहता है. मार्केट कमेटी में अधिकारी सुनवाई नहीं करते. आढ़ती व मार्केट कमेटी के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेवारी डाल रहे हैं.
इसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ रहा है. 3-4 दिनों से किसान फसल लेकर मंडी में बैठे हैं. कभी हड़ताल, कभी बरदाना नहीं होना, कभी बोली नहीं होना, इन सभी समस्याओं से उन्हें दो-चार होना पड़ रहा है. किसानों ने मांग की है कि शीघ्र फसल की बोली होनी चाहिए.
किसान सुखपाल सिंह ने बताया कि वो 3-4 दिनों से मैसेज आने के बाद मंडी में फसल लेकर आए हैं, लेकिन उनकी फसल की बिकवाली नहीं हो रही. बारदाना नहीं होने की बात कही जा रही है. मार्केट कमेटी के अधिकारी व आढ़ती एक-दूसरे पर जिम्मेवारी डाल रहे हैं. जिससे किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: आंदोलन की आड़ में चुनाव लड़ना चाहती है किसान यूनियन: कंवरपाल गुर्जर
किसानों ने बताया की आढ़ती से बात करते हैं तो वो बहाना बना देतें है. सब एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने में लगे हुए हैं. तीन दिन से हमारी फसल मंडी में पड़ी है, लेकिन हमारी फसल की ओर किसी का ध्यान नहीं है.