ETV Bharat / state

सिरसा मंडी में गेहूं से भर यूपी के ट्रकों को लेकर हंगामा, किसान नेताओं ने मंडी अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप - सिरसा मंडी न्यूज

हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि हर साल आढ़ती व एफसीआई के अधिकारी मिलकर यूपी से सस्ता गेहूं सिरसा में चोरी छिपे मंगवाते हैं और उसे ऊंचे दामों पर बेचते हैं.

trucks filled with wheat in sirsa mandi
सिरसा मंडी में गेहूं से भर यूपी के ट्रकों को लेकर हंगामा
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:50 PM IST

सिरसा: एक तरफ जहां पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा है. लोग अपनी जान बचाने के लिए भटक रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो विपदा की इस घड़ी में भी चंद पैसे के लालच में लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला सिरसा मंडी का है. जहां यूपी से दो ट्रकों में भरकर पुरानी गेहूं को सिरसा की मंडी में उतारा गया, जोकि बहुत ही घटिया किस्म की थी. जब इस बात की भनक किसानों को लगी तो काफी संख्या में किसान मौके पर एकत्रित हो गए.

सूचना मिलने पर हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा भी किसानों के साथ मंडी में पहुंच गए. मामले को बढ़ता देखकर एसडीएम मौके पर पहुंचे और गेहूं के सैंपल भरवाकर जांच करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान शांत हुए. हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि हर साल आढ़ती व एफसीआई के अधिकारी मिलकर यूपी से सस्ता गेहूं सिरसा में चोरी छिपे मंगवाते हैं और उसे ऊंचे दामों पर बेचते हैं. उन्होंने बताया कि आज लाई गई गेहूं में काफी कंकर-पत्थर थे और गेहूं निम्न स्तर की थी, जिसे पशु भी नहीं खा सकता.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में कोरोना का कहर, महिला कांस्टेबल ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

दोपहर को मंडी में जब दोनों ट्रक आए और गेहूं को नीचे उतारा गया तो मंडी में आए किसानों को कुछ शक हुआ. जब उन्होंने ट्रक चालक व आढ़ती से पूछताछ की तो वे कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद किसानों ने उन्हें सूचित किया. सूचना मिलने पर काफी किसान मौके पर एकत्रित हो गए. मामले को बढ़ता देखकर पुलिस व एसडीएम जयवीर यादव भी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की.

एसडीएम ने भी संबंधित आढ़ती व ट्रक चालक से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इसके बाद एसडीएम ने गेहूं के सैंपल भरवाने और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं किसानों ने एसडीएम को चेताया कि अगर मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो किसान एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना लगा देंगे.

ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा में छिपाए जा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े? हैरान कर देगी इस जिले की रिपोर्ट

सिरसा: एक तरफ जहां पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा है. लोग अपनी जान बचाने के लिए भटक रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो विपदा की इस घड़ी में भी चंद पैसे के लालच में लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला सिरसा मंडी का है. जहां यूपी से दो ट्रकों में भरकर पुरानी गेहूं को सिरसा की मंडी में उतारा गया, जोकि बहुत ही घटिया किस्म की थी. जब इस बात की भनक किसानों को लगी तो काफी संख्या में किसान मौके पर एकत्रित हो गए.

सूचना मिलने पर हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा भी किसानों के साथ मंडी में पहुंच गए. मामले को बढ़ता देखकर एसडीएम मौके पर पहुंचे और गेहूं के सैंपल भरवाकर जांच करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान शांत हुए. हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि हर साल आढ़ती व एफसीआई के अधिकारी मिलकर यूपी से सस्ता गेहूं सिरसा में चोरी छिपे मंगवाते हैं और उसे ऊंचे दामों पर बेचते हैं. उन्होंने बताया कि आज लाई गई गेहूं में काफी कंकर-पत्थर थे और गेहूं निम्न स्तर की थी, जिसे पशु भी नहीं खा सकता.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में कोरोना का कहर, महिला कांस्टेबल ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

दोपहर को मंडी में जब दोनों ट्रक आए और गेहूं को नीचे उतारा गया तो मंडी में आए किसानों को कुछ शक हुआ. जब उन्होंने ट्रक चालक व आढ़ती से पूछताछ की तो वे कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद किसानों ने उन्हें सूचित किया. सूचना मिलने पर काफी किसान मौके पर एकत्रित हो गए. मामले को बढ़ता देखकर पुलिस व एसडीएम जयवीर यादव भी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की.

एसडीएम ने भी संबंधित आढ़ती व ट्रक चालक से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इसके बाद एसडीएम ने गेहूं के सैंपल भरवाने और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं किसानों ने एसडीएम को चेताया कि अगर मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो किसान एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना लगा देंगे.

ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा में छिपाए जा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े? हैरान कर देगी इस जिले की रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.