सिरसा: केंद्र सरकार की तरफ से पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहा है. किसान पिछले लगभग 25 दिनों से दिल्ली धरने पर बैठें है. किसानों को जिस तरह दिन प्रतिदिन हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है किसान आंदोलन उतना ही मजबूत होता जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को किसानों ने जेल और बिजली मंत्री के निवास स्थान का घेराव करने की कोशिश की.
किसानों की कूच की खबर सुन पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. जेल और बिजली मंत्री के निवास स्थान को जाते हुए रोड को बेरिकेड्स लगाकर बन्द कर दिया गया. प्रशासन ने किसानों को आगे नहीं जाने दिया तो किसानों ने बाबा भुमण शाह चौक पर ही धरना दिया और सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
मंत्री रंजीत सिंह को हमारे साथ होना चाहिए- किसान नेता
किसान नेता गुरदीप बाबा ने बताया कि बिजली और जेल मंत्री अपने निवास स्थान पर किसानों को एकत्रित कर तीन काले कानूनों के बारे मे मीटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम मंत्री के इस बैठक का पुरजोर विरोध करते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर ये देवी लाल जी के वंश से है तो इन्हें भी किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए था न की सरकार के साथ.
किसान नेता ने बताया कि अब हम बात करने आए है तो पुलिस प्रशासन ने बेरिगेड्स लगाकर हमारा रस्ता रोक रखा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन यहां तो हमारा रस्ता रोक लेगी, लेकिन हम इनका कही भी प्रोग्राम होता है तो उनका विरोध करेंगे.
ये पढ़ें-राहत: पिछले 24 घंटों में नूंह से सामने नहीं आया एक भी कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 12