सिरसा: कुरुक्षेत्र में पीपली रैली के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल तो खोल ही दिया है. इसके साथ ही साथ शुक्रवार को किसानों ने भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निवास स्थान का घेराव किया.
बता दें कि, किसानों पर पीपली में हुए लाठीचार्ज, खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सिरसा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया था. किसान संगठनों ने लघु सचिवालय स्थित धरनास्थल से रोष मार्च निकाला. किसानों नारेबाजी करते हुए उप मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक जमकर नारेबाजी की.
ये हैं किसानों की मांग
उन्होंने उप मुख्यमंत्री को 24 घंटों के भीतर सरकार से समर्थन वापस लेने, किसानों को खराब फसलों का 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिलवाने की मांग की. किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उप मुख्यमंत्री ने 24 घंटों में समर्थन वापस नहीं लिया तो उन्हें हरियाणा के किसी भी गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. जहां भी उप मुख्यमंत्री जाएंगे उनका विरोध किया जाएगा.
किसानों ने दी चेतावनी
किसान नेता विकल पचार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सरकार से समर्थन वापस लेकर किसान हितैषी होने का सबूत दें. उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज करवाने वाले मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाए. अगर उप मुख्यमंत्री उनकी मांगें पूरी नहीं करते तो उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- नूंह विधायक ने सरकार पर लगाए मेडिकल कॉलेज की अनदेखी के आरोप
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल के नक्शे कदम पर चलने की बात करने वाले उप मुख्यमंत्री अब किसानों पर लाठीचार्ज करने वाली सरकार का समर्थन कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि जिस देवीलाल पर हरियाणा का किसान भरोसा करता था कल उन्हीं के पड़पौते के लोगों ने किसानों पर लाठी उठाने का काम किया.