सिरसा: रेवाड़ी-फाजिल्का ट्रेन शुक्रवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सिरसा स्टेशन पहुंची तो किसानों ने ट्रेन रोककर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. किसानों ने सिरसा स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक लिया और शाम 6 बजे तक ट्रेन सिरसा स्टेशन पर ही खड़ी रहेगी.
रेलवे प्रशासन ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रेन का ठहराव सिरसा रेलवे स्टेशन पर ही करने का फैसला लिया है. अब इस ट्रेन को वापस हिसार ही भेजा जाएगा.
सिरसा स्टेशन मास्टर निहाल सिंह ने बताया कि ये ट्रेन शाम 6 बजे तक सिरसा स्टेशन पर ही खड़ी रहेगी. उन्होंने बताया कि कई यात्री ऐसे हैं जो आगे नहीं जाना चाहते हैं, वो अपना टिकट रिफंड करवा रहे हैं. निहाल सिंह ने बताया की अगले आदेश आने के बाद गाड़ी रवाना की जाएगी. अभी तक किसी तरह का कोई आदेश नही मिला है.
ये भी पढ़िए: करनाल में दिख रहा भारत बंद का असर, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित
निहाल सिंह ने बताया कि ट्रेन रोके जाने के बाद सिरसा से फाजिल्का की तरफ जाने वाले कुछ यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करवाना शुरू कर दिया था. स्टेशन मास्टर ने ये भी बताया कि रेलवे अथॉरिटी की ओर से ट्रेन चलाने संबंधी किसी प्रकार के निर्देश प्राप्त नही हुए हैं.