सिरसा: तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं. किसानों द्वारा जेजेपी और बीजेपी के सभी नेताओं के साथ सिरसा विधायक गोपाल कांडा का लगातार विरोध किया जा रहा है. उसी के चलते आज लघु सचिवालय में एक कार्यक्रम में सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने शिकरत की.
सूचना पाकर किसान लघु सचिवालय में एकत्रित हुए और सरकार व विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाए. हालांकि पुलिस बल भी पूरी तरह तैनात था, ताकि किसान किसी भी हालात में लघु सचिवालय के अंदर ना जा सकें.
किसान नेता ने बताया आज हमारी पन्नीवाला टोल प्लाजा पर पंचायत है. तो हमारे सभी किसान वहीं हैं. उन्होंने कहा जब सभी किसान संगठन महापंचायत में है तो इसी मोके का फायदा उठाकर सरकार ने गुप्त तरीके से ये कार्यक्रम रखा. उन्होंने बताया की हमें जैसे ही सूचना मिली के सिरसा विधायक गोपाल कांडा लघु सचिवालय में कार्यक्रम में आ रहे हैं. तो हम इनका विरोध करने आए हैं.
किसान नेता बताया कि ये चाहे जितना मर्जी गुप्त तरीके से कार्यक्रम करें. किसान वर्ग इनका पुरजोर विरोध करेगा. जब तक कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते किसान इसी तरह इस संघर्ष में जुटे रहेंगे और बीजेपी व जेजेपी के साथ-साथ सिरसा विधायक का इसी तरह विरोध करेंगे.