सिरसा: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आने वाली 27 दिसंबर को सिरसा के वार्ड नं. 29 में उपचुनाव होने जा रहे हैं. प्रत्येक पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े कर रखे हैं. गुरुवार को किसानों के एकत्रित होकर वार्ड नं. 29 में बने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया.
इस दौरान किसानों ने बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाए ओर वार्ड वासियों से अपील की के वार्डवासी चाहे किसी को भी अपना वोट दे, लेकिन बीजेपी को अपना वोट न दें. हालांकि मौके पर पुलिस बल भी पूरी तरह तैनात रहा. सिटी थाना प्रभारी व डीएसपी आर्यन चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे.
इस दौरान किसान नेता लखविंदर सिंह विर्क ने बताया की वार्ड नं. 29 में आने वाली 27 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं. इसी को लेकर आज हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने आए हैं. हमने काले झंडे दिखाकर भाजपा का विरोध किया है. किसान ने बताया की सयुंक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर 25-26 व 27 दिसंबर को पूरे भारत में टोल प्लाजा को पर्ची मुक्त कराना है.
ये भी पढ़ें: जिस दिन मैं एमएसपी नहीं दे पाऊंगा उस दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा- दुष्यंत चौटाला
उन्होंने कहा कि कल हमारे किसान भाई टोल प्लाजा पर एकत्रित होंगे. वो वहीं से ही हजारों की संख्या में किसान भाई वार्ड में आकर डोर टू डोर जनता से अपील करंगे की बीजेपी को वोट न दें. किसान नेता ने कहा कि हम घर-घर जाकर वार्ड वासियों से अपील करेंगे की वो चाहे किसी भी पार्टी को वोट दें या वो नोटा का बटन दबाएं, लेकिन बीजेपी को वोट न दें.