सिरसा: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली का तरफ जाना जारी है. अभी किसान दिल्ली बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं. इन किसानों के संघर्ष को यूपी के किसानों का साथ मिल रहा है. इन आंदोलन में हरियाणा, पंजाब और यूपी के किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों का अभी दूसरे जगहों से कूच जारी है.
इस बीच सिरसा से किसानों के एक जत्था दिल्ली की तरफ रवाना हुआ. लेकिन इस बीच दिल्ली जाते-जाते किसानों ने दुष्ंयत चौटाला के निवास स्थान पर ही नारेबाजी शुरू कर दी है. किसान दुष्यंत चौटाला के घर के बाहर रूके और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. इस दौरान किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगे.
बता दें कि इस दौरान दुष्यंत चौटाला के घर के बाहर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती थी. इस दौरान किसानों ने कृषि कानून वापस लेने की मागं की. इतना ही नहीं किसानों ने पीएम मोदी और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अब ये किसान दिल्ली की तरफ कूच कर गया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: दिल्ली-मथुरा हाईवे पर किसानों ने नहीं लगाया जाम, सामान्य चल रहा ट्रैफिक