ETV Bharat / state

जिला प्रशासन ने जूस पिलाकर तुड़वाया बुजुर्ग किसान का आमरण अनशन, जानें पूरा मामला - Farmers fast unto death in Sirsa

70 वर्षीय किसान ओमप्रकाश का आमरण अनशन आज समाप्त हो गया है. बुजुर्ग किसान ओमप्रकाश ने बताया कि किसानों के हकों की लड़ाई के लिए उन्होंने आमरण अनशन रखा था और अब जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने आमरण अनशन समाप्त कर दिया है.

Farmers protest in Sirsa
Farmers protest in Sirsa
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 6:33 PM IST

सिरसा: सिरसा लघु सचिवालय के बाहर पिछले 6 दिनों से बुजुर्ग किसान ओमप्रकाश का आमरण अनशन अब समाप्त हो गया है. जिला प्रशासन ने बुजुर्ग किसान ओम प्रकाश को जूस पिलाकर उसका आमरण अनशन समाप्त कराया है. आमरण अनशन समाप्त होने के बाद बुजुर्ग किसान ओमप्रकाश सिरसा लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने धरना स्थल पर पहुंचे और सरकार और जिला प्रशासन को खरी खोटी सुनाई.

बता दें कि पिछले 6 दिनों से सिरसा लघु सचिवालय के मुख्य द्वार के बाहर किसानों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लगा दिए थे, जिससे लघु सचिवालय के अंदर जाने का मार्ग बाधित हो गया. गुरुवार को किसानों और जिला प्रशासन की मीटिंग हुई, जिसमें किसानों को अगले कुछ दिनों तक समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद से किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर मुख्य द्वार से अपने ट्रैक्टर ट्रॉली हटा लिए.

हालांकि किसानों का धरना अभी भी जारी है. किसानों ने साफतौर पर हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि जिला प्रशासन और किसानों के प्रतिनिधिमंडल में बैठक हुई, जिसमें सभी मांगे पूरा करने का आश्वासन जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में एफसीआर से बैठक करवाने का जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में किसानों का प्रदर्शन, पंचकूला में हुए लाठीचार्ज का पुतला फूंक कर किया विरोध

क्या है मांगे: किसान नेता ने कहा कि 2020 में खराब हुई खरीफ की फसल को लेकर किसान 194 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस मांग को दरकिनार कर रही है. उन्होंने कहा कि अब जिला प्रशासन ने इस मांग को पूरा करवाने के लिए एफसीआर से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया है. किसान नेता लखविंदर सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

सिरसा: सिरसा लघु सचिवालय के बाहर पिछले 6 दिनों से बुजुर्ग किसान ओमप्रकाश का आमरण अनशन अब समाप्त हो गया है. जिला प्रशासन ने बुजुर्ग किसान ओम प्रकाश को जूस पिलाकर उसका आमरण अनशन समाप्त कराया है. आमरण अनशन समाप्त होने के बाद बुजुर्ग किसान ओमप्रकाश सिरसा लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने धरना स्थल पर पहुंचे और सरकार और जिला प्रशासन को खरी खोटी सुनाई.

बता दें कि पिछले 6 दिनों से सिरसा लघु सचिवालय के मुख्य द्वार के बाहर किसानों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लगा दिए थे, जिससे लघु सचिवालय के अंदर जाने का मार्ग बाधित हो गया. गुरुवार को किसानों और जिला प्रशासन की मीटिंग हुई, जिसमें किसानों को अगले कुछ दिनों तक समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद से किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर मुख्य द्वार से अपने ट्रैक्टर ट्रॉली हटा लिए.

हालांकि किसानों का धरना अभी भी जारी है. किसानों ने साफतौर पर हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि जिला प्रशासन और किसानों के प्रतिनिधिमंडल में बैठक हुई, जिसमें सभी मांगे पूरा करने का आश्वासन जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में एफसीआर से बैठक करवाने का जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में किसानों का प्रदर्शन, पंचकूला में हुए लाठीचार्ज का पुतला फूंक कर किया विरोध

क्या है मांगे: किसान नेता ने कहा कि 2020 में खराब हुई खरीफ की फसल को लेकर किसान 194 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस मांग को दरकिनार कर रही है. उन्होंने कहा कि अब जिला प्रशासन ने इस मांग को पूरा करवाने के लिए एफसीआर से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया है. किसान नेता लखविंदर सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.