सिरसा: हरियाणा सरकार के खिलाफ सिरसा में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से सिरसा जिले में भारतीय कपास निगम नरमे की खरीद नहीं कर रहा है. जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि मंडियों में नरमे की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए जिला प्रशासन और निगम को चेतावनी भी दी गई थी.
प्रशासन और निगम ने किसानों की चेतावनी पर कोई गौर नहीं किया. जिसके बाद अब किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. किसानों ने कहा है कि अगर सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगे पूरी नहीं की, तो सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने सरकार पर निशाना साधा.
लखविंद्र औलख ने बताया कि पिछले कई दिनों से सिरसा जिले की अनाज मंडियों में नरमे की फसल की सरकार खरीद नहीं हो रही है. जिसके चलते कई दिनों से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.मंडियों में नरमे की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए प्रशासन से किसान गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई गौर नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि पहले तो गुलाबी सुंडी के प्रकोप के चलते किसानों की नरमे की फसल लगभग खराब हो गई थी. अब मंडियों में नरमे की फसल की सरकार खरीद नहीं होने से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार सिरसा जिले में 7 लाख क्विंटल नरमे की पैदावार हुई है. जिसमें से अब तक केवल 11 हजार क्विंटल ही नरमे की सरकारी खरीद हो पाई है.
उन्होंने कहा कि जब मंडियों में किसान नरमे की फसल बेचने के लिए लेकर जाता है, तो अधिकारी फसल में निम्न क्वालिटी का बहाना बनाकर फसल की सरकारी खरीद करने से साफ़ मना कर देते है. उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी फसल की सरकारी खरीद शुरू नहीं करती, तब तक उनके विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- पराली की समस्या से निजात दिला सकते हैं ये कृषि यंत्र, सरकार दे रही 80 प्रतिशत सब्सिडी