ETV Bharat / state

सिरसा में किसानों का प्रदर्शन: नरमे की सरकारी खरीद की मांग को लेकर की नारेबाजी, बड़े आंदोलन की चेतावनी - भारतीय कपास निगम

Farmers protest in sirsa: नरमे की सरकारी खरीद ना होने से गुस्साए किसानों ने सिरसा में प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

Farmers protest in sirsa
नरमे की सरकारी खरीद ना होने से गुस्साए किसानों ने सिरसा में प्रदर्शन किया
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2023, 4:12 PM IST

सिरसा: हरियाणा सरकार के खिलाफ सिरसा में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से सिरसा जिले में भारतीय कपास निगम नरमे की खरीद नहीं कर रहा है. जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि मंडियों में नरमे की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए जिला प्रशासन और निगम को चेतावनी भी दी गई थी.

प्रशासन और निगम ने किसानों की चेतावनी पर कोई गौर नहीं किया. जिसके बाद अब किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. किसानों ने कहा है कि अगर सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगे पूरी नहीं की, तो सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने सरकार पर निशाना साधा.

लखविंद्र औलख ने बताया कि पिछले कई दिनों से सिरसा जिले की अनाज मंडियों में नरमे की फसल की सरकार खरीद नहीं हो रही है. जिसके चलते कई दिनों से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.मंडियों में नरमे की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए प्रशासन से किसान गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई गौर नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि पहले तो गुलाबी सुंडी के प्रकोप के चलते किसानों की नरमे की फसल लगभग खराब हो गई थी. अब मंडियों में नरमे की फसल की सरकार खरीद नहीं होने से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार सिरसा जिले में 7 लाख क्विंटल नरमे की पैदावार हुई है. जिसमें से अब तक केवल 11 हजार क्विंटल ही नरमे की सरकारी खरीद हो पाई है.

उन्होंने कहा कि जब मंडियों में किसान नरमे की फसल बेचने के लिए लेकर जाता है, तो अधिकारी फसल में निम्न क्वालिटी का बहाना बनाकर फसल की सरकारी खरीद करने से साफ़ मना कर देते है. उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी फसल की सरकारी खरीद शुरू नहीं करती, तब तक उनके विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- कृषि विभाग ने बढ़ाई कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए दस्तावेज जमा करने की तारीख, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

ये भी पढ़ें- Super Seeder Machine: किसानों के लिए वरदान से कम नहीं सुपर सीडर मशीन, पैसा और समय दोनों की होती है बचत, जानें कैसे करती है काम

ये भी पढ़ें- पराली की समस्या से निजात दिला सकते हैं ये कृषि यंत्र, सरकार दे रही 80 प्रतिशत सब्सिडी

सिरसा: हरियाणा सरकार के खिलाफ सिरसा में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से सिरसा जिले में भारतीय कपास निगम नरमे की खरीद नहीं कर रहा है. जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि मंडियों में नरमे की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए जिला प्रशासन और निगम को चेतावनी भी दी गई थी.

प्रशासन और निगम ने किसानों की चेतावनी पर कोई गौर नहीं किया. जिसके बाद अब किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. किसानों ने कहा है कि अगर सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगे पूरी नहीं की, तो सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने सरकार पर निशाना साधा.

लखविंद्र औलख ने बताया कि पिछले कई दिनों से सिरसा जिले की अनाज मंडियों में नरमे की फसल की सरकार खरीद नहीं हो रही है. जिसके चलते कई दिनों से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.मंडियों में नरमे की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए प्रशासन से किसान गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई गौर नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि पहले तो गुलाबी सुंडी के प्रकोप के चलते किसानों की नरमे की फसल लगभग खराब हो गई थी. अब मंडियों में नरमे की फसल की सरकार खरीद नहीं होने से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार सिरसा जिले में 7 लाख क्विंटल नरमे की पैदावार हुई है. जिसमें से अब तक केवल 11 हजार क्विंटल ही नरमे की सरकारी खरीद हो पाई है.

उन्होंने कहा कि जब मंडियों में किसान नरमे की फसल बेचने के लिए लेकर जाता है, तो अधिकारी फसल में निम्न क्वालिटी का बहाना बनाकर फसल की सरकारी खरीद करने से साफ़ मना कर देते है. उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी फसल की सरकारी खरीद शुरू नहीं करती, तब तक उनके विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- कृषि विभाग ने बढ़ाई कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए दस्तावेज जमा करने की तारीख, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

ये भी पढ़ें- Super Seeder Machine: किसानों के लिए वरदान से कम नहीं सुपर सीडर मशीन, पैसा और समय दोनों की होती है बचत, जानें कैसे करती है काम

ये भी पढ़ें- पराली की समस्या से निजात दिला सकते हैं ये कृषि यंत्र, सरकार दे रही 80 प्रतिशत सब्सिडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.