सिरसा: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने चक्का जाम किया. किसान संगठन अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति की तरफ से भादरा रोड, नजदीक गांव नाथुसरी कलां में चार बजे तक ये विरोध प्रदर्श किया गया.
बता दें कि किसानों ने 6 हाईवे को जाम कर रोष प्रकट किया. किसान नेता विकल पचार ने बताया की ये किसी किसान संगठन का आंदोलन नहीं है बल्कि ये आम किसान का आंदोलन है. उन्होंने कहा कि 70 सालों से जो लगातार फसलों का रेट घट रहा है उसके खिलाफ किसानों का गुस्सा निकला है.
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की लगातार वेतन-भत्ते बढ़ाए जा रहे हैं. महंगाई लगातर बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे रहे लेकिन किसान की फसल के दाम क्यों नहीं बढ़ रहे है और अब सरकार मंडियों पर चोट कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि जिस दिन किसान बोलना सिख जाएगा उस दिन किसान मार नहीं खाएगा.
ये भी पढ़ें- किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात