सिरसा: बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol Diesel Price Hike) के खिलाफ किसानों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. भगत सिंह स्टेडियम में बने पक्के मोर्च से किसानों ने प्रदर्शन शुरू किया और बाबा भुमण शाह चौक पर खत्म किया. किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. प्रशासन ने कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की आवास की तरफ जाने वाले रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया.
किसानों ने अनोखे तरीके से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का विरोध किया. उन्होंने ऊंट से कार को खिंचवाया, इसके साथ किसानों ने खुद भी रस्सी से कार को खींचा. किसानों ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज देशभर में किसानों ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों के विरोध में प्रदर्शन किया है. किसान नेता प्रह्लाद सिंह ने कहा कि बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से आमजन परेशान हो चुका है.
सरकार पर तंज कसते हुए किसान नेता ने कहा कि जब ये पार्टी विपक्ष में होती थी तो बढ़ती महंगाई को देखकर ये लोग सड़कों पर उतर आते थे, लेकिन इस सरकार ने पेट्रोल की कीमत को 100 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस की कीमत को 1000 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया है. जो आमजन के लिए बड़ी समस्या बन गई है.