सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पक्का मोर्चा पर किसानों का धरना जारी है. पक्का मोर्चा पर 15 नंवबर को शहीद करतार सिंह सराभा व उनके साथियों के शहादत दिवस को समर्पित किसानों की लोक पंचायत सिरसा में होगी.
वहीं 5 नंवबर को कस्बा स्तर पर भी किसान अधिक से अधिक स्थानों पर रोड जाम करेंगे. इसके लिए बकायदा किसानों की कस्बा स्तर पर कमेटियां बनाई जाएंगी. इस संबंध में किसान नेताओं ने बताया कि 21 नवंबर को हरियाणा के किसान आंदोलन को गति देने व दिल्ली की तैयारी में फतेहाबाद में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि 21 नवंबर को हरियाणा के किसान आंदोलन को गति देने व दिल्ली की तैयारी में फतेहाबाद में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता भाग लेंगे. किसान नेता ने बताया कि पक्का मोर्चा पर धरने का आज 23वां दिन है. लगतार आंदोलन तेज हो रहा है. बिजाई का सीजन निकलते ही हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर्ची मुक्त करेंगे. रिलायंस के सभी मॉल व पम्प बन्द करेंगे.
वहीं किसान नेता मनदीप नथवान ने कहा कि किसानों के नाम पर वोट लेने वाले लोग किसानों के बीच में आने से भी कतरा रहे हैं. क्योंकि उन्हें किसानों से ज्यादा कुर्सी प्यारी है. ऐसे मतलबपरस्ती वाले लोगों को कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. अगर इन लोगों में जरा सी भी इंसानियत है तो वे किसानों के बीच में आकर किसानों की समस्याओं को सुनें और अपने पदों से तुरंत इस्तीफा दें. जब तक ये इस्तीफा नहीं देंगे और सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती, किसानों का संघर्ष जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: 'प्री प्लानिंग से होते हैं लव जिहाद के मामले, ऐसे संगठित अपराध की कमर तोड़ना जरूरी'