सिरसा: साल 2020 खराब हुए फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर सिरसा के लघु सचिवालय में किसान पिछले 19 दिनों से धरने पर बैठे हैं. अब इस मामले को लेकर किसानों की एक महापंचायत 6 फरवरी को सिरसा में होने जा रही है. इस माहपंचायत में जगजीत सिंह डल्लेवाल, अभिमन्यु कोहाड़ सहित संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीतिक के किसान नेता देश भर के विभिन्न हिस्सों से सिरसा में पहुंचेगे और आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
सिरसा में किसानों का धरना 19वें दिन भी जारी: वहीं, किसानों का कहना है कि जब तक मुआवजा राशि किसानों के खाते में नहीं आती तब तक पक्का मोर्चा जारी रहेगा. बता दें कि किसान 2020 में खराब हुई खरीफ की फसल के 258 करोड़ के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हालांकि, हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है, लेकिन किसान मंत्री के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं.
आश्वासन नहीं मुआवजे की मांग: किसानों का कहना है कि उन्हें मंत्री का आश्वासन नहीं चाहिए बल्कि उन्हें तो मुआवजा चाहिए. किसान नेता गुरलाल ने बताया कि वे पिछले 19 दिनों से सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर 258 करोड़ के मुआवजे और दूसरी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. लेकिन, अभी तक सरकार ने कोई सुध नहीं ली है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों का मुआवजा उनके खाते में नहीं भेज देती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी नीति के विरोध में 6 फरवरी को सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर पक्का मोर्चे पर संयुक्त किसान मोर्चा के ऑल इंडिया के बड़े किसान नेता पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल, अभिमन्यु कोहाड़ सहित अनेक किसान नेता सिरसा पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ आगामी रणनीति बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों का हल्लाबोल, 5 को करेंगे महापंचायत
बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर मोहाली रवाना होंगे किसान: दो महीने से ज्यादा समय से पंजाब के मोहाली में चल रहे बंदी सिखों की रिहाई के धरने को समर्थन देने के लिए अब सिरसा से भी कई संस्थाओं से जुड़े लोग 14 फरवरी को मोहाली पहुंचेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. पक्का मोर्चा धरना स्थल सिरसा से जानकारी देते हुए किसान नेता सुखदेव सिंह ने बताया कि 30 से भी ज्यादा सालों से सिख जेलों में बंद हैं और अपने परिवार से मिलने के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन उनकी रिहाई नहीं हो रही है. इसको लेकर पंजाब के मोहाली में काफी समय से उनकी रिहाई के लिए धरना चल रहा है. उन्होंने बताया कि अब सिरसा से किसानों ने फैसला लिया है कि 14 फरवरी को भारी संख्या में किसान और अन्य लोग मोहाली के लिए रवाना होंगे और धरने को समर्थन देंगे.
ये भी पढ़ें: सिरसा में सीएम का विरोध कर रहे सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में लिया, रोड जाम की दी चेतावनी