सिरसा: किसान संगठन लगभग 6 अक्टूबर से केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि काननों का लगातार विरोध कर रहे हैं और सिरसा के शहीद भगतसिंह स्टेडियम में धरना लगाकर बैठे है. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को नेशनल हाइवे जाम करने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में किसान नेता प्रह्लाद सिंह भरखेड़ा ने ने सिरसा जिला के किसानों से नेशनल हाइवे जाम को लेकर अपील की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान वर्ग के लोग इस संघर्ष में हमारा साथ दें. ताकि सरकार को ये तीनों कानून वापस लेना को मजबूर किया जा सके.
किसान नेता ने कहा कि गुरुवार को जितने भी हाइवे हैं, सब पर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जाम लगाया जाएगा और सरकार को जगाने का काम किया जाएगा.
बता दें कि, देश भर के करीब 250 किसान संगठन कृषि कानूनों के विरोध में पांच नवंबर को हाईवे जाम करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर किसान नेता किसानों को संगठित करने का काम शुरू कर दिया है. किसान नेता किसानों के साथ साथ आम लोगों को भी कृषि कानूनों की जानकारी दे रहे हैं. जिससे किसानों के प्रदर्शन को आम लोगों का भी समर्थन मिल सके.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन 5 नवंबर को करेंगे फतेहाबाद में चक्का जाम