सिरसा: पंजाब के पटियाला में पावरकॉम के बाहर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों पर पंजाब सरकार द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इस लाठीचार्ज को लेकर किसान संगठनों में भारी रोष है. किसान संगठन इस लाठीचार्ज के विरोध में एक बड़ा आंदोलन करने की बात कह रहे हैं. जिसको लेकर सिरसा में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) दल की मीटिंग हुई.
सिरसा के दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में किसान नेता इंद्रजीत सिंह कोटबुढा की अद्यक्षता में हुई इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि 19 जून को पटियाला में बड़ी संख्या में किसान पहुचेंगे. पटियाला में किसानों की मीटिंग होगी, जिसमें 2024 के चुनावों को देखते हुए किसानों की मांगों को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
सिरसा में किसानों की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे किसान नेता इंद्रजीत सिंह कोटबुढा व किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी - आप सरकारों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों पर लाठी चार्ज किया जा रहा है, वो निंदनीय है. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार चाहे बीजेपी की हो या आप की, जिस पार्टी की सरकार होती है वो किसानों पर लाठीचार्ज करने का काम करती है. इसी तरह पटियाला में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों पर भगवंत मान सरकार ने लाठी चार्ज किया था.
इस दौरान पंजाब पुलिस ने धरने पर बैठी महिलाओं से दुर्वव्हार किया. किसान नेता ने कहा कि इसके विरोध में सिरसा में संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि 19 जून को पंजाब के पटियाला में देश भर के किसानों को एकत्रित किया जाएगा. जहां किसान पंजाब सरकार को जवाब देने का काम करेंगे. इसके साथ ही गिरफ्तार किसानों को रिहा कराने की भी मांग की जाएगी. साथ ही किसान नेताओं ने कहा कि 2024 के चुनावों को देखते हुए एमएसपी सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.