सिरसा: बाबा बंदा सिंह के शहीदी दिवस पर किसान भगत सिंह स्टेडियम (Bhagat Singh Stadium) में इकट्ठा हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद 100 से 150 किसान सिरसा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
बाबा बंदा सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद किसान सिरसा में बने पक्का मोर्चा पर एकत्रित हुए और टिकरी बॉर्डर की ओर रवाना हो गए. किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारुखेड़ा ने कहा कि बाबा बंदा बहादुर सिंह के शहीदी दिवस पर किसान टिकरी बॉर्डर पर पहुंचेंगे.
किसान नेता प्रह्लाद सिंह ने कहा कि ये जो काफिला निकला है ये बाबा बंदा सिंह को समर्पित है. उन्होंने बताया कि बाबा बंदा सिंह की कुर्बानियां बहुत हैं. उन्होंने पूरा जीवन संघर्ष किया और किसानों को उनका जमीन का मालिकाना हक दिलवाया.
ये भी पढ़ें- चढ़ूनी Vs टिकैत हुआ किसान आंदोलन? क्या राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में फंस गए दोनों नेता
किसान नेता ने कहा कि बाबा बंदा सिंह किसानों के लिए प्रेरणादायक हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को बाबा बंदा सिंह की तरह संघर्ष करना पड़ेगा और किसान कर भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज का ये काफिला बाबा बंदा सिंह को समर्पित है.