सिरसा: मिनी बाई पास पर हुड्डा के निकट किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक बार फिर से किसान चौक का निर्माण कर दिया. इससे पूर्व चौक निर्माण की अनुमति पत्र लेने के लिए किसान प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को पत्र भी सौंपा. प्रशासन ने निर्माण कार्य रोकने का आग्रह किया, लेकिन किसान ने हर हालात में निर्माण की बात कहते हुए पुनः चौक निर्माण किया.
हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भैरूखेड़ा ने बताया कि चौक तोड़कर शहीदों का अपमान किया गया. शहीदों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा चौक तोड़े जाने के लिए जेजेपी वे बीजेपी सरकार जिम्मेदार हैं.
उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व बीजेपी नेता के इशारों पर चौक को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों से फिर से चौक का निर्माण किया है. जब जब इस चौक को ध्वस्त किया जाएगा, तब तब इसका निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि अबकी बार अगर चौक को नुकसान पहुंचाया गया तो शहीद भगत सिंह स्टेडियम में लगाया गया पक्का मोर्चा का धरना किसान चौक पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में FCI दिवस मनाएंगे किसान, मई में करेंगे संसद की तरफ कूच
इसके बाद किसान हर समय यहां मौजूद रहेंगे और चौक को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाने दिया जाएगा. गौरतलब है कि दोपहर को इसी स्थान पर शहीदी स्मारकों से लाई गई मिट्टी से नींव पत्थर रखा गया था. रात को अज्ञात लोगों ने नींव पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया. सुबह जब किसान मौके पर पहुंचे तो चौक को ध्वस्त देखकर उनमें आक्रोश पनप गया. किसानों ने मौके पर धरना शुरू कर दिया और जेजेपी वे बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.