ETV Bharat / state

सिरसा में गेहूं घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े किसान, किया रोड जाम - सिरसा फग्गू मंडी गेहूं घोटाला

सिरसा की फग्गू मंडी में पिछले दिनों उत्तर प्रदेश से खराब गेहूं लाकर घोटाला करने के आरोपी आढ़ती और अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई ना होने से नाराज किसानों ने भूमण शाह चौक पर जाम लगा दिया.

Farmers did road jam in sirsa to demand action in Wheat scam
सिरसा- गेहूं घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से नाराज किसानों ने किया रोड जाम
author img

By

Published : May 26, 2021, 9:31 AM IST

सिरसा: जिले में किसानों के विरोध-प्रदर्शन का मामला सामने आया है. किसानों का आरोप है कि आढ़ती और अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश से खराब गेहूं लाकर मंडी में बेचकर घोटाला किया है. किसानों का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

सिरसा- गेहूं घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से नाराज किसानों ने किया रोड जाम

किसान नेता प्रह्लाद सिंह का आरोप है कि पुलिस और अधिकारी आपस में मिले हुए हैं. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. किसान नेता प्रह्लाद सिंह ने बताया कि हमने इस मामले को लेकर जब उपायुक्त और एसडीएम से मिलने की कोशिश की तो हमें मिलने नहीं दिया गया. प्रह्लाद सिंह ने बताया कि हमने गेहूं घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम किया है.

ये भी पढ़ें: करनाल मार्केट कमेटी में धान खरीद घोटाला, सचिव समेत 29 के खिलाफ मामला दर्ज
किसान नेता ने बताया कि जिस वक्त हरियाणा की मंडियों में गेहूं खरीद पर रोक लगी हुई थी. उस वक्त उत्तर प्रदेश से करीब 3000 क्विंटल गेहूं सिरसा की फग्गू मंडी में लाया गया. इस बात का पता चलते ही किसानों ने वहां के सचिव और एसडीएम को इसके बारे में बताया.
किसान नेता ने बताया कि उत्तर प्रदेश की मोहर लगे बारदाने को रातों रात उठा दिया जाता है. जिससे कि मामले का खुलासा ना हो सके.
किसान नेता ने बताया आढ़ती और अधिकारियों की मिलीभगत से यह सारा खेल हुआ है. आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: डबुआ सब्जी मंडी में हुए फड आवंटन घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराएगी सरकार

सिरसा: जिले में किसानों के विरोध-प्रदर्शन का मामला सामने आया है. किसानों का आरोप है कि आढ़ती और अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश से खराब गेहूं लाकर मंडी में बेचकर घोटाला किया है. किसानों का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

सिरसा- गेहूं घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से नाराज किसानों ने किया रोड जाम

किसान नेता प्रह्लाद सिंह का आरोप है कि पुलिस और अधिकारी आपस में मिले हुए हैं. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. किसान नेता प्रह्लाद सिंह ने बताया कि हमने इस मामले को लेकर जब उपायुक्त और एसडीएम से मिलने की कोशिश की तो हमें मिलने नहीं दिया गया. प्रह्लाद सिंह ने बताया कि हमने गेहूं घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम किया है.

ये भी पढ़ें: करनाल मार्केट कमेटी में धान खरीद घोटाला, सचिव समेत 29 के खिलाफ मामला दर्ज
किसान नेता ने बताया कि जिस वक्त हरियाणा की मंडियों में गेहूं खरीद पर रोक लगी हुई थी. उस वक्त उत्तर प्रदेश से करीब 3000 क्विंटल गेहूं सिरसा की फग्गू मंडी में लाया गया. इस बात का पता चलते ही किसानों ने वहां के सचिव और एसडीएम को इसके बारे में बताया.
किसान नेता ने बताया कि उत्तर प्रदेश की मोहर लगे बारदाने को रातों रात उठा दिया जाता है. जिससे कि मामले का खुलासा ना हो सके.
किसान नेता ने बताया आढ़ती और अधिकारियों की मिलीभगत से यह सारा खेल हुआ है. आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: डबुआ सब्जी मंडी में हुए फड आवंटन घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराएगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.