सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज 26 मार्च को भारत बंद करने का निर्णय लिया गया था. किसानों के भारत बंद का असर हरियाणा में भी देखने को मिला. अगर बात सिरसा की करें तो यहां भी भारत बंद की वजह से मुख्य बाजार बंद दिखाई दिए.
बता दें कि किसानों ने सिरसा से बाहर जाने और आने वाले सभी रास्तों को भी बंद कर रखा है. किसानों द्वारा सिरसा के बस स्टैंड और बाबा भुमण शाह चौक पर पक्का मोर्चा लगा गया है. किसानों ने सड़क को पूरी तरह से जाम किया है. किसान न ही किसी को शहर में आने दे रहे हैं और ना ही किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है.
किसान नेता ने बताया की संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज पूरा भारत बंद रखा गया है. हमने कल दुकान-दुकान जाकर सभी से अपील की थी कि भारत बंद में किसानों का सहयोग दें. उन्होंने कहा की हमारे आह्वान पर आमजन और दुकानदार सहयोग कर रहे हैं. हालांकि कुछ एक लोग हैं जो अभी भी बाजार में आ रहे हैं.
ये भी पढ़िए: टोहाना में व्यापारियों ने किया भारत बंद का समर्थन, पूरे शहर के बाजार बंद
किसान नेता ने बताया कि अभी तो हमने शहर में आने और जाने वाले रस्तों को बंद किया है. अभी थोड़ी देर में हमारी सभी जत्थेबंदियां अलग-अलग लोकेशन में जाएंगी और बाजारों को भी बंद किया जाएगा. किसान नेता ने बताया कि आज शाम 6 बजे तक इसी तरह शहर को बंद रखा जाएगा.